Indian Railway: ट्रेन में सीनियर सिटीजन को मिलेगी लोअर बर्थ की कंफर्म सीट, बस जान लें टिकट बुकिंग का ये तरीका
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

इंडियन रेलवे ने सीनियर सिटीजन (Indian Railways) यात्रियों के कंफर्ट को देखते हुए उनके लिए लोअर बर्थ के रिजर्वेशन (Lower Berth Reservation) के लिए कुछ नियम तैयार किए हैं. यह विशेष नियम 60 की उम्र से ऊपर के पुरुष और 45 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं पर लागू होते हैं. रेलवे ने ये नियम उनके आरामदायक सफर के लिए बनाए हैं. सीनियर सिटीजन को (Senior Citizen Railway ticket rules) यह सुविधा तब मिलती है, जब वह अकेले या एक रिलेटिव के साथ सफर करते हैं. अगर सीनियर सिटीजन दो से ज्यादा लोगों के साथ ट्रेन में सफर करते हैं, तो उन्हें यह सुविधा मुश्किल से मिल पाती है. इतना ही नहीं, अपर और मिडिल बर्थ मिलने की कंडीशन में बुजुर्गों को सीट उपलब्ध होने पर लोअर बर्थ दिया जा सकता है.
फेस्टिव सीजन में सीनियर सिटीजन का खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें लोअर बर्थ मिलने की संभावना ज्यादा होती है, लेकिन इसके लिए ट्रेन टिकट टिकट बुक (Train icket Booking) करते समय किन-किन बातों का ध्यान देना होगा आइए जानते हैं.
कोटा का इस्तेमाल करना ना भूलें
सीनियर सिटीजन की टिकट बुक करते समय कोटा (IRCTC Senior Citizen Quota) का ध्यान जरूर रखें. IRCTC और अन्य ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा उपलब्ध होती है. कोटा के तहत टिकट बुक करने से सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
ग्रुप सफर में कैसे पाएं लोअर बर्थ?
अगर पूरी फैमिली मिलकर ट्रेन से सफर करने जा रही है तो आप सीनियर सिटीजन का टिकट (Senior Citizen Reservation) अलग से बुक करें. इससे सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ (Lower Berth Quota) मिलने के चांस बढ़ जाते हैं, क्योंकि ग्रुप के साथ सफर करने पर सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मुश्किल से मिलता है.
उम्र भरने में ना करें गलती
सीनियर सिटीजन की रेल टिकट बुक (Train ticket Booking For Senior citizen) करते समय उनकी उम्र लिखने में जरा भी गलती ना करें, क्योंकि इससे उन्हें टिकट पर मिलने वाला सीनियर सिटीजन कोटा का लाभ नहीं मिल पाएगा और लोअर बर्थ भी नहीं मिलेगा.
कब बुक करें टिकट
फेस्टिव सीजन में सीट मिलना ही बहुत बड़ी बात होती है, इसलिए जब भी सीनियर सिटीजन की टिकट बुक (Senior Citizen Reservation) करें तो उसमें 15 दिन से ज्यादा का गैप होना चाहिए, क्योंकि आरक्षण खुलते ही टिकट बुक करने से सीट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. एसी क्लास के मुकाबले स्लीपर कोच में ज्यादा सीट होती है, इसलिए स्लीपर कोच में लोअर बर्थ मिलने की संभावना ज्यादा होती है.
फेस्टिव सीजन में क्यों नहीं मिल पाता लोअर बर्थ?
फेस्टिव सीजन में ट्रेन में यात्रियों का सैलाब उमड़ता है. ऐसे समय में टिकट कंफर्म होना भी बहुत भाग्य की बात है. फेस्टिव सीजन में सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ (Senior citizen train ticket booking rules) मिलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन पते की बात यह है कि फेस्टिव सीजन में रेलवे ऐसी-ऐसी जानकारियां शेयर करता है, जिससे कंफर्म लोअर बर्थ मिल सके.
सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या?
इंडियन रेलवे सफर के दौरान सीनियर सिटीजन (Senior citizen quota in Railway reservation) को विशेष सुविधाएं भी देता है, जिसमें टिकट पर छूट और बुकिंग टाइम पर आरक्षण शामिल हैं. लेकिन उस कंडीशन में घबराना नहीं हैं, जब सीनियर सिटीजन को मिडिल बर्थ मिल जाए. इस कंडीशन में टिकट चेकर के आने का इंतजार करें और उससे लोअर बर्थ के लिए रिक्वेस्ट करें.
अगर सीट उपलब्ध होगी तो वो आपकी सीट तुरंत ट्रांसफर कर देगा नहीं तो थोड़ा प्रयास कर वो लोअर बर्थ का इंतजाम कर ही देगा. सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर व्हीलचेयर, रैंप और स्पेशल काउंटर की सुविधा होती है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन में सीनियर सिटीजन को मिलती हैं ये 3 खास सुविधाएं, बहुत कम लोगों को पता है ये बात
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राशा थडानी के ‘उई अम्मा’ सॉन्ग पर बेटी नहीं मां ने किया ऐसा डांस लोग बजाते रह गए तालियां, दिल जीत लेगी मां-बेटी की ये परफॉरमेंस
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
अल्जाइमर और पार्किंसन के बारे में अधिक जानकारी जुटा सकता है नया एंटीबॉडी डिस्कवरी प्लेटफॉर्म
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
अमृत से कम नहीं है ये गिलोय, रोजाना सेवन करने पास भी नहीं भटकेंगी कई गंभीर बीमारियां
February 20, 2025 | by Deshvidesh News