कौन है ये मौलाना, जिसका वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लगा दिए दो Question Mark
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

उद्योगपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो Ian Miles Cheong नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए मस्क ने कैप्शन में सिर्फ दो क्वेश्चन मार्क लगाए हैं. मस्क के इस पोस्ट को 20 हजार से अधिक लोगों ने रि-पोस्ट किया है. 11 हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वहीं 99 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर एलन मस्क ने जिस ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो पोस्ट किया, वो उस वीडियो में कह क्या रहे हैं?
दरअसल मस्क के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहे इस्लामिक स्कॉलर का नाम अबू वलीद (Abu Waleed) है. वलीद अपने वीडियो बयान के जरिए यह सवाल उठाते नजर आ रहे हैं कि क्या इस्लाम के सभी सदस्यों में समानता जैसी कोई चीज है? क्या विश्वास की कोई समानता है? कोई भी सुन्नी मुस्लिम, सहीह मुस्लिम (Sahih Muslim) या सहीह बुखारी के खिलाफ बहस नहीं करता.
— Elon Musk (@elonmusk) February 22, 2025
इसके बाद अबू वलीद कई इस्लामिक धर्मगुरुओं की कही बात को कोट करते हैं. फिर इस्लाम के अलग-अलग धरों में फैली असमानता पर बात करते हैं.
हालांकि मस्क ने जिस Ian Miles Cheong नामक यूजर का पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “ब्रिटेन में गैर-मुसलमानों के लिए सख्त कानून लागू करना और उनका धर्म परिवर्तन करना जरूरी है.”
इस्लामिक स्कॉलर अबू वलीद के इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कई और लोगों ने भी शेयर किया है. इस पोस्ट को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महिला ने मोबाइल को पानी में डुबा-डुबाकर Video Call पर करवाया ऑनलाइन महाकुंभ स्नान, देखकर हंसते-हंसते लोगों का हुआ बुरा हाल
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपडेट
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
बताइए इस तस्वीर में कौन सा जानवर छिपा है? अगर आपने ढूंढ लिया, तो आपकी नज़रें बाज जैसी तेज़ हैं
January 28, 2025 | by Deshvidesh News