IIM से ग्रैजुएट है ये एक्टर, न्यूयॉर्क के बैंक में करता था नौकरी, एक्टर बनने के लिए छोड़ा सबकुछ
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड कई लोगों के लिए एक सपना है. लेकिन यह बड़ी रिस्की करियर चॉइस भी है. हर कोई सफलता हासिल नहीं कर पाता. एक फिल्म किसी का करियर बना या बिगाड़ सकती है. दबाव वाकई बहुत ज्यादा है! अब, एक्टिंग में करियर बनाने के लिए एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ने की बात सोचें. ऐसा इसलिए क्योंकि आज यहां हम आपको एक ऐसे एक्टर की कहानी बताने वाले है जिसने न्यूयॉर्क में बैंकिंग की नौकरी छोड़ दी और IIM से ग्रैजुएट होने के बावजूद अपनी लाइन बदल दिया. उन्होंने थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत की और अपनी फिल्मों से सक्सेस पाई. इस सफलता से जिससे उनका पैशन एक सैटिसफाइंग करियर बन गया. यह एक्टर कौन हैं?
यह एक्टर OTT स्पेस में बहुत ज्यादा पॉपुलर है. उन्होंने द ऑफिस, सनफ्लावर और कई दूसरे टॉप शो में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक से शादी भी की है. इस एक्टर का नाम मुकुल चड्डा है. एक्टर को वेब सीरीज – द ऑफिस के भारतीय वर्जन में जगदीप चड्डा के रूप में जाना जाता है. उन्होंने सनफ्लावर, शेरनी, बिग गर्ल्स डोंट क्राई और कई दूसरे प्रोजेक्ट में भी काम किया है. उनकी एक्टिंग को काफी तारीफ मिली है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह IIM अहमदाबाद से ग्रैजुएट हैं.
वह न्यूयॉर्क में एक बैंक में काम कर रहे थे. हालांकि उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मुंबई चले गए. TOI के साथ एक इंटरव्यू में मुकुल चड्डा ने एक बार अपने बड़े फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह जो कर रहे थे, उससे खुश नहीं थे. उनका हमेशा से थिएटर की ओर झुकाव था और जब वह अमेरिका में थे तब भी वह ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टिट्यूट की क्लासेज में हिस्सा लेते थे. लेकिन उन्होंने तब कभी एक्टिंग को करियर के तौर पर नहीं सोचा था. जब उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कुछ समय के लिए ब्रेक लिया तो उन्होंने थिएटर करना जारी रखा.
उन्होंने कहा, “करते-करते, मैंने इसे लंबे समय तक किया और जब मैंने कई कमर्शियल और दूसरी चीजें कीं तो मुझे एहसास हुआ कि इससे मेरे बिल पे हो रहा है, इसलिए मैं इसे जारी रख सकता हूं. मैं गलती से इस कोर्स में रुक गया और फिर एक समय पर मुझे एहसास हुआ कि मैं अब एक फुल फ्लेज एक्टर हूं. एक बैंकर से एक एक्टर तक यह सफर रोमांचक रहा है!”
मुकुल चड्डा ने एक्ट्रेस रसिका दुगल से शादी की है. साल 2010 में शादी करने से पहले उन्होंने तीन साल तक डेट किया. वह मिर्जापुर, मेड इन हेवन, ए सूटेबल बॉय और कई दूसरे शो में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एक्शन में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, जल्द महिला सम्मान योजना से जुड़ी आ सकती है गुड न्यूज
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से परीक्षा, Download Link
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
नोएडा में डॉक्टर ने प्रेमिका के साथ की थी अश्लील हरकत, डॉक्टर की हत्या के केस में किरायेदार अरेस्ट
January 30, 2025 | by Deshvidesh News