जूलरी फंक्शन में छाईं मोनालिसा, जमकर किया डांस फिर फैंस को बोलीं- हैप्पी वैलेंटाइन डे
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

रातों-रात स्टार बनी महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. एक वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल डाली है और अब मोनालिसा जल्द फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी हो गई है. मोनालिसा फिल्म के लिए एक्टिंग क्लास भी ले रही हैं. वहीं इन सबके बीच मोनालिसा ने अपने चाहने वालों के लिए डांस किया और वैलेंटाइन डे विश किया है. विश करते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल शुक्रवार 14 फरवरी को मोनालिसा केरल के एक जूलरी फंक्शन में भाग लेने के लिए पहुंची. उनकी एक झलक देखने के लिए केरल की सड़कों पर भीड़ उमड़ उठी. इस फंक्शन के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जूलरी फंक्शन के स्टेज से जुड़ा मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने फैंस को वैलेंटाइन डे विश कर रही हैं. रेड ड्रेस में स्टेज पर खड़ी मोनालिसा माइक के जरिए वैलेंटाइन डे विश करती हैं. उनके वीडियो को B4blaze नाम के एक्स अकाउंट ने शेयर किया है.
മലയാളികൾക്ക് വാലാന്റൈൻസ് ഡേ ആശംസിച്ച് കുംഭമേള വയറൽ സുന്ദരി മൊണാലിസ? #monalisa #kumbhamela2025 #boche #bobychemmanur pic.twitter.com/mhCJWkv2Wn
— B4blaze (@B4blazeX) February 14, 2025
വയറൽ സുന്ദരി മൊണാലിസക്ക് ഒപ്പം കോഴിക്കോടിന്റെ മണ്ണിൽ ആടി തിമർത്ത് ബോച്ചേ? #monalisa #boche #letest pic.twitter.com/VLW2aRzc4T
— B4blaze (@B4blazeX) February 14, 2025
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है. इन दिनों सनोज मिश्रा, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें क ख ग पढ़ाते नजर आ रहे थे. अभी मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह फ्लाइट में यात्रा करती नजर आईं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की छावा की दहाड़, 3 दिन और वसूल ले गई बड़ा बजट, पहले वीकेंड कमाए इतने
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
मौसम का विचित्र मिज़ाज: गर्मी और बर्फबारी के बीच का असंतुलन
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में मुनाफे की खेती क्यों नहीं है मखाना, बोर्ड बनाने से क्या वोटों की फसल भी लहलहाएगी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News