Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

‘हमें छोड़कर नहीं जाइये सर…’, जब शिक्षक की विदाई पर फूट फूट कर रोने लगे बच्चे 

February 2, 2025 | by Deshvidesh News

‘हमें छोड़कर नहीं जाइये सर…’, जब शिक्षक की विदाई पर फूट फूट कर रोने लगे बच्चे

हमें छोड़कर नहीं जाइये सर. आपके बिना हमें पढ़ने में मन नहीं लगेगा. अब हमें विद्यालय में और छुट्टी के बाद भी पढ़ने-लिखने के लिए कौन कहेगा सर. दरअसल, झारखंड के गढ़वा जिले के एक स्कूल से भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल की छात्राएं शिक्षक के सामने फफक-फफक कर रो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं.

देखें वीडियो

यह वीडियो झारखंड के गढ़वा जिला के मेराल स्थित बिकताम राज्य कृत मध्य विद्यालय का है. यहां मौजूद सहायक शिक्षक बिपिन महतो लगभग 20 वर्ष तक इस स्कूल में पढ़ाते आ रहे थे. 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद वह सेवानिवृत्त हुए. जब वह सेवानिवृत्त हुए तो विद्यालय के बच्चे उनको जाता देख उन्हे गले लगाकर फूट फूट कर रोने लगे. ऐसा लग रहा था जैसे मानो उनसे उनके पिता छीन गया हो.  आप इस तस्वीरों के माध्यम से देख सकते है की किस तरह से सारे बच्चे उन्हे विद्यालय से जाता देख कर गले लगाकर रो रहे है. बच्चे को रोता देखकर वह भी फूट फूट कर रोने लगे.

शिक्षक तथा छात्राओं का भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की यह दर्शाता है की शिक्षक का छात्र छात्राओं पर क्या लगाव था हम ऐसे शिक्षक की सराहना करते है और इनसे हमें सीखने की जरुरत है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp