IGNOU Admission 2025: इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, 31 जनवरी तक मौका
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

IGNOU BSc Nursing Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र इग्नू के पोस्ट बेसिक प्रोग्राम में दाखिला चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignounursing.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 12वीं के बाद तीन साल का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार होंगे. इग्नू बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है.
IGNOU Nursing Admission 2025: जरूरी योग्यता
इन-सर्विस नर्स यानी पंजीकृत नर्स और पंजीकृत दाइयों (RNRM) के पास 10+2 के साथ तीन साल का डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) और पेशे में कम से कम दो साल का अनुभव (RNRM के रूप में पंजीकरण के बाद) होना चाहिए. या इन-सर्विस नर्स (RNRM) जिनके पास 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) या इसके समकक्ष डिग्री हो और साथ ही जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) में तीन साल का डिप्लोमा हो और इस पेशे में कम से कम पांच साल का अनुभव (RNRM के रूप में पंजीकरण के बाद) हो.
इग्नू बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए 10+2 और जीएनएम वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं करेंगे, अगरआरएनआरएम के बाद उनका अनुभव 2 साल से कम है. इसके अलावा, 10वीं कक्षा और जीएनएम वाले उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना चाहिए, अगर आरएनआरएम के बाद उनके पास 5 साल से कम का अनुभव है.
इग्नू बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए कैसे भरे फॉर्म | How to Fill IGNOU BSc Nursing Admission 2025 Application Form
सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignounursing.samarth.edu.in पर जाए.
होमपेज पर दिखाई देने वाले ‘नए पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें.
अपना उपयोगकर्ता नाम दर्ज करें और एक मजबूत पासवर्ड बनाएं.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और विवरण सबमिट करें.
यूजरनेम ईमेल और पंजीकृत नंबर पर भेजा जाएगा.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बाड़ से क्यों बिलबिला रहा बांग्लादेश, JNU के एक्सपर्ट से समझिए
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
उर्वशी रौतेला बैठी थी साथ में 64 की उम्र में साउथ सुपरस्टार करने लगा ऐसी हरकत देखकर कहेंगे ‘ये तो बच्चा है जी’
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
कर्नाटक : पारिवारिक विवाद के बाद पति ने पत्नी को मारी गोली, फिर जहर खाकर दे दी जान
January 19, 2025 | by Deshvidesh News