शोले के जय, वीरू और गब्बर क्या असल जिंदगी के हैं पात्र, जानें कैसे सलीम-जावेद ने चुने थे ये नाम
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी. शोले का जलवा आज भी कायम है. इस फिल्म को लेकर कई किस्से हैं. जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. आज हम आपको शोले को लेकर ऐसा ही एक किस्सा बताते हैं. आपको बताते हैं कि शोले के मेन किरदार जय और वीरू के नाम सलीम और जावेद ने कैसे रखे थे. इसके बारे में सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे.
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक जय और वीरू का नाम सलीम खान के कॉलेज के दोस्तों, इंदौर के खजराना कोठी के एक जागीरदार के बेटे वीरेंद्र सिंह बायस और पिंडारी योद्धा और किसान जय सिंह राव कालेवर के नाम पर रखा गया था. दोनों का निधन हो चुका है. वहीं गब्बर का किरदार भी बहुत इंटरेस्टिंग था. बताया जाता है कि गब्बर सिंह की कहानी गब्बर सिंह गुज्जर पर आधारित थी, जो एक डाकू था जिसका 1950 के दशक में ग्वालियर के आसपास के गांवों में खौफ था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमजद खान को इस प्रोजेक्ट से लगभग हटा दिया गया था क्योंकि स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर को गब्बर सिंह को किरदार के लिए उनकी आवाज बहुत कमजोर लगी थी. अमजद खान ने गब्बर सिंह के किरदार में जान डाल दी थी. वो इस फिल्म के बाद से हर जगह छा गए थे.
शोले के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म 2-3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चाय में अदरक घिसकर डाल रहे हैं या कूट कर, सच तो ये है कि 90% लोग जानते ही नहीं सही तरीका
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
नासिक-गुजरात हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, Adani Group के शेयरों में तेजी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News