Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 की पांचवे दिन Shift 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू, अब तक आसान से मध्यम रही परीक्षा, 28 जनवरी का पेपर सबसे कठिन   

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 की पांचवे दिन Shift 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू, अब तक आसान से मध्यम रही परीक्षा, 28 जनवरी का पेपर सबसे कठिन  

JEE Main 2025 Jan 29 Shift 1 Updates: आज जेईई मेन 2025 परीक्षा का पांचवां दिन है. जेईई मेन सत्र 1, 29 जनवरी शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों और बाहर 15 शहरों में आयोजित की जा रही है. इस साल परीक्षा में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. जेईई मेन 2025 परीक्षा आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT) और सीएफटीआई जैसे शीर्ष संस्थानों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है.

JEE Main 2025 एडमिट कार्ड 28, 29, 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी, एनटीए ने इस जगह के एग्जाम सेंटर को दिया बदल

28 जनवरी का पेपर सबसे कठिन

इस शिफ्ट के समाप्त होने के बाद, विभिन्न कोचिंग सेंटरों द्वारा जेईई मेन 2025 प्रश्न पत्र को हल सहित प्रकाशित किया जाएगा. कोचिंग सेंटरों से जेईई मेन 2025 प्रश्न पत्र उम्मीदवारों के स्मृति-आधारित प्रश्नों पर आधारित होंगे. अब तक जेईई मेन की परीक्षा कैसी रही तो उम्मीदवारों के हवाले से 28 जनवरी की परीक्षा को छोड़कर जेईई मेन 2025 परीक्षा का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था. जेईई मेन 28 जनवरी की परीक्षा  को अब तक की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. विश्लेषण के अनुसार 28 जनवरी की मैथ का पेपर कठिन और लेंदी थी, वहीं केमिस्ट्री में एनसीईआरटी से प्रश्न पूछे गए थे. हालांकि 23 जनवरी की शिफ्ट 1 परीक्षा में शामिल होने वाले कई उम्मीदवारों ने जेईई मेन प्रश्न पत्र में त्रुटियां बताई हैं.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड कब होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट

30 जनवरी को परीक्षा खत्म

जेईई मेन की 28 जनवरी की परीक्षा के लिए एनटीए ने शनिवार को ही एडमिट कार्ड जारी किया था. एजेंसी ने न सिर्फ 28 जनवरी की बल्कि एक साथ तीन दिनों-28, 29 और 30 जनवरी की जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किया है. उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 30 जनवरी को जेईई मेन पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा होगी. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से 6.30 बजे तक चलेगी. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Download Link

जेईई मेन 2025 आंसर-की

जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा के लिए आंसर-की और रिस्पांस शीट एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. एनटीए परीक्षा के खत्म होने के बाद दो -चार दिन बाद या फिर हफ्ते भर बाद जारी करेगा. अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp