Ground Report: लॉस एंजेलिस में सुलगते घरों के बाहर पहुंचा NDTV, क्या हैं ताजा हालात? विष्णु सोम से जानिए
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका का कैलिफोर्निया इन दिनों भीषण आग (California Fire) से धधक रहा है. 4 हजार 856 हैक्टेयर इलाका आग की चपेट में आ चुका है. 28 हजार घरों को नुकसान हुआ है. कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर राख हो गए हैं. तेज हवाओं की वजह से ये आग और भड़क रही है. ग्रेट लॉस एंजेलिस के अल्टाडेना में मौजूद एनडीटीवी के विष्णु सोम ने बताया कि जहां पर वह खड़े हैं वहां 40-50 मकान जलकर राख हो चुके हैं. घर पूरी तरह से जल चुके हैं. अब तक धुआं उठ रहा है. कुछ जगहों अब ही हल्की आग धधक रही है. एक केमिकल की महक वहां पर उनको महसूस हो रही है. जलते हुए घरों की स्मैल अब भी उठ रही है.
ये भी पढ़ें-Explainer: कैलिफोर्निया के सर्दियों में धधकने की वजह क्या?
बिखरा सामान, बेशुमार नुकसान
इस आग में लोगों की जिंदगीभर की कमाई जलकर राख हो चुकी है .सामने एक जगह पर बच्चों का सामान और उनके खिलौने पड़े हुए हैं, जो पूरी तरह से बिखरे पड़े हैं. क्यों कि वहां पर अब कोई नहीं है. भले ही इन चीजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हो लेकिन उनके घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं.

विष्णु सोम जहां से रिपोर्टिंग कर रहे हैं वहां पर किसी का पर्स जमीन पर पड़ा नजर आया. बच्चों के खिलौने पड़े हैं, लेकिन घर अब नहीं बचे. इस इलाके में आग अभी तक बेकाबू है, जिस पर काबू नहीं पाया जा सका है.क्यों कि अब भी तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से ये आग और भी तेजी से भड़क रही है. दमकल विभाग का कहना है कि जब तक हवा नहीं रुकती आग पर काबू पाया जाना मुश्किल है.
लॉस एंजिलिस से NDTV की ्ग्राउंड रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि शायद यह अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महंगा नेचुरल डिजास्टर हो सकता है. एक प्रिलिमनरी एस्टिमेटर की वजह से अब तक 60 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. हालांकि जान का नुकसान ज्यादा नहीं है.इस आग में अब तक पांच जानें गई हैं. विष्णु सोम ने बताया कि जब वह वहां पर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर इवेक्युएशन नोटस आया कि इस जगह से आप तुरंत बाहर जाइए. क्यों कि आग अभी भी यहां पर एक्टिव है.

घर स्वाहा, बेबस हालात
लेकिन एनडीटीवी की टीम खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए वहां का हाल अपने दर्शकों तक पहुंचाती रही. विष्णु सोम ने बताया कि एक धधकती इमारत के पास एक फायर इंजन खड़ा हुआ है. आग अब तक सुलग रही है. पुलिस की कुछ गाड़ियां भी आती-जाती देकी जा सकती हैं. हालांकि ये जगह पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. उन्होंने बताया कि आग फैलने के बाद करीब 1.7 लाख लोगों को इवेक्युएशन नोटस दिया गया था. जिसके बाद कुछ लोग खुद ही अपने घर छोड़कर चले गए. हालांकि सभी लोग फिलहाल सुरक्षित हैं. अब तक किसी को यहां वापस आने की परमिशन नहीं मिली है. जब वे लोग वापस आएंगे तो तब उनको पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है.उनके घरों का क्या हुआ है. यह बहुत ही दुखद हालात हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को बनाए और स्पेशल, इन पांच तरीकों से सेलिब्रेट करें 26 जनवरी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
कभी चखा है रेनबो बिरयानी केक का स्वाद? बच्चे ने बताया बनाने का ऐसा तरीका देखते ही खाने को करेगा मन
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
उद्धव ठाकरे की शिवसेना को शरद पवार ने दिया जोर का झटका, संजय राउत भड़के तो मिला जवाब
February 12, 2025 | by Deshvidesh News