Bigg Boss 18: घर से बाहर आते ही चाहत पांडे ने इस कंटस्टेंट को कहा ‘नकली’, बोलीं- ‘मेरी जगह उसकी बहन होती तो…’
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो में अब तक खूब लड़ाईयां देखने को मिली हैं. बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले जितना पास आ रहा है शो में उतने ही ट्विस्ट रोज देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस से चाहत पांडे (Chahat Pandey) बाहर हो चुकी हैं. शो से बाहर आने के बाद चाहत ने कई खुलासे किए हैं. चाहत ने ईशा और अविनाश (Avinash Mishra) के बारे में बात की है. उन्होंने अविनाश को ईशा का नौकर तक कह दिया है.
चाहत पांडे ने किया खुलासा
जियो सिनेमा ने चाहत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अविनाश और ईशा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. उन्होंने आश्चर्य जताया कि ईशा सिंह से पहले उन्हें कैसे बाहर कर दिया गया, क्योंकि उनका मानना है कि ईशा केवल अविनाश की वजह से शो में है. उन्होंने कमेंट किया कि अविनाश ईशा सिंह के नौकर की तरह है, क्योंकि वह उससे सारा काम करवाती है. चाहत ने कहा, “ईशा के कपड़े अविनाश प्रेस कर रहा है. सुबह का नाश्ता लेकर आ रहा है. प्लेट धो रहा है. एक नौकर कैसा काम करता है. ईशा ने अविनाश को नौकर बनाकर रखा है. अविनाश है तो ईशा है, बस इतनी कहानी है उनकी. इविल ही है सच में वो”.
इस कंटेस्टेंट को बताया नकली इंसान
चाहत ने अविनाश के उन पर किए गए कमेंट के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब वो बातें किसी और को बोल रहे हों, तो क्या मेरी जगह उसकी बहन होती तो वो भी ये सब बोलता. नकली इंसान है वो”.
बता दें बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने जा रहा है. शो को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. इस लिस्ट में विवियन डिसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश पांडे, ईशा सिंह, चुम दरांग, रजत और शिल्पा शिरोडकर हैं. अब देखना होगा इन सब में से कौन ट्रॉफी अपने घर लेकर जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की तारीख चेंज, अब इस डेट से परीक्षा होगी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
भारत में मिले रूसी और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और सुनीता विलियम्स को भेज दी सेल्फी, जानिए क्या आया जवाब
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
Maha kumbh 2025: महाकुंभ मेला खत्म होने पर लेकिन सियासत जारी, अखिलेश ने संगम जल पर उठाए सवाल तो BJP नेता ऐसे पड़े भारी
February 21, 2025 | by Deshvidesh News