Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद के क्रूर एक्शन ने ऑडियंस का खींचा ध्यान, कम बजट में ही 3 दिनों में कमा लिए इतने 

January 13, 2025 | by Deshvidesh News

Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद के क्रूर एक्शन ने ऑडियंस का खींचा ध्यान, कम बजट में ही 3 दिनों में कमा लिए इतने

Fateh Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बॉक्स ऑफिस पर फतेह के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया है, जिसने गेम चेंजर के शोर में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म ने भले ही शुरूआत में लोगों का ध्यान नहीं खीचा. लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ रहे हैं सोनू सूद का क्रूर एक्शन दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब होता दिख रहा है. फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नसीरूद्दीन शाह, विजय राज, दिब्येंदु भट्टाचार्य अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म का बजट केवल 25 करोड़ का है, जो कि उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म कुछ हफ्तों में हासिल कर लेगी. 

सोनू सूद ने ओपनिंग डे पर फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म की टिकट केवल 99 रुपए रखी थी, जिसके चलते पहले दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 2.1 करोड़ रहा. वहीं तीसरे दिन कलेक्शन 2.10 करोड़ तक पहुंचा. इसके चलते फिल्म की कमाई 3 दिनों में 6.60 करोड़ की हुई है, जो कि बजट को देखते हुए रफ्तार ठीक है. 

फतेह की कहानी की बात करें तो फतेह सिंह (सोनू सूद)  एक पूर्व भारतीय जासूस है और अब पंजाब के मोगा में एक डेयरी फ़ार्म सुपरवाइजर के तौर पर शांतिपूर्ण जीवन जी रहा होता है. लेकिन उसकी शांत जिंदगी तब बदल जाती है जब निमरत (शिवज्योति राजपूत), जो उसके लिए बहन की तरह है. वह एक शिकारी लोन ऐप के पीछे के डेवलपर्स से लड़ने के लिए दिल्ली जाती है, जिसे उसने अनजाने में बढ़ावा दिया था. जब लेकिन इस बीच वह गायब हो जाती है, तो फतेह उसे खोजने के मिशन पर निकल पड़ता है और एक बड़े साइबर क्राइम ऑपरेशन का पर्दाफाश करता है. एथिकल हैकर खुशी शर्मा (जैकलीन फर्नांडीज़) की मदद से, फ़तेह घोटाले को खत्म करने के लिए डिजिटल दुनिया में उतरता है.   
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp