Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

इन्फ्लुएंसर एक दिन के लिए बना भिखारी, मॉल के बाहर और ट्रैफिक सिग्नल पर दिनभर मांगी भीख, शाम को कमाई देख रह गया हैरान 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

इन्फ्लुएंसर एक दिन के लिए बना भिखारी, मॉल के बाहर और ट्रैफिक सिग्नल पर दिनभर मांगी भीख, शाम को कमाई देख रह गया हैरान

सोशल मीडिया युग में लोग नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़के ने भिखारी बनकर यह जाना कि एक भिखारी एक दिन में भीख मांगकर कितना कमा लेता है. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि आजकल भिखारी भीख मांगकर लखपति और करोड़पति बन रहे हैं. ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं, जिसमें भिखारी के पास लाखों-करोड़ों की दौलत सामने आई है. ऐसे में इस लड़के ने भी एक बार इस एक्सपीरियंस को अपनी लाइफ में जिया और बताया कि एक भिखारी दर-दर भटककर कितना रुपये कमा लेता है. वहीं, जब इस लड़के का भीख मांगने का एक दिन का समय खत्म हुआ तो दिनभर में हुए कलेक्शन को देख यह लड़का चौंक गया.

कहां-कहां मांगी भीख ( Influencer turns beggar)

यह पता करने के लिए कि एक भिखारी दिनभर भटक कर कितने रुपये कमा लेता है, तो इस शख्स ने मंदिर से मॉल तक और ट्रैफिक सिग्नल से रेलवे स्टेशन तक पर भीख मांगी. लेकिन जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स को भीख मांगने के अनुभव में वो असल चीज जानने को मिली, जिसे एक भिखारी ही जानता है. दरअसल, दिनभर भीख मांगने पर ही इस शख्स की कमाई 100 रुपये का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई. अपने इस वीडियो में शख्स कहता है कि आइए जानते हैं कि एक दिन में भिखारी भीख मांगकर कितना कमा लेता है.

भिखारी की एक दिन की कमाई का खुलासा (Influencer turns Beggar Income)

सबसे पहले यह लड़का भिखारी लुक में ट्रैफिक सिग्नल पर गया, जहां 30 मिनट तक उसे किसी ने भाव तक नहीं दिया. इसके बाद यह शख्स ठिकाना बदलकर मंदिर के बाहर जा बैठता है, जहां उसे पहले 10 रुपये भीख में मिलते हैं. इसके बाद एक भली आंटी उसे 30 रुपये देती है. इसके बाद भाई का काम चल पड़ता है और इतने में एक अंकल उसे वहां से जाने को कहते हैं. इसके बाद यह लड़का मॉल चला जाता है, जहां वह 20 रुपये का कलेक्शन करता है. आखिर में यह भाई रेलवे स्टेशन पर डेरा डालता हैं. यहां उसे बस 10 रुपये ही भीख में मिलते हैं. इस तरह यह लड़का दिनभर भीख मांगकर सिर्फ 90 रुपये ही कमा पाता है.

देखें Video:
 

लोगों के क्या रिएक्शन हैं? (Influencer turns beggar Viral Video)

अब इस वीडियो पर लोग इस लड़के पर तरस खा रहे हैं. कईयों ने इस शख्स की चुटकी भी ली है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘बच गया भाई, पुलिस ने नहीं दबोचा’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हो भाई’. एक यूजर लिखता है, ‘भाई अपना यह एक्सपीरियंस अपने सीवी में भी डाल देना’. इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने इसके पोस्ट में लिखा है, ‘भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, इस पोस्ट पर 76 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, 2.4 मिलियन व्यूज और 1 हजार से ज्यादा कमेंट्स पोस्ट हो चुके हैं.

ये Video भी देखें:

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp