गौतम अदाणी के बेटे जीत की सादगी से संपन्न हुई शादी, हर्ष गोयनका ने बताया मिसाल
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी शुक्रवार को अहमदाबाद में दिवा शाह से संपन्न हुई. बेहद सादगी से हुई इस शादी की हर ओर चर्चा है. इस शादी के मौके पर गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है. अब आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इस शादी की जमकर तारीफ की है और इसे एक मिसाल बताया है.
हर्ष गोयनका ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “गौतम अदाणी के बेटे जीत की आज अहमदाबाद में एक छोटे और निजी समारोह में शादी हुई. इस समारोह में परिवार की सादगी, मूल्य और विनम्रता झलकती है, जो शिष्टता और जमीन से जुड़े जीवन का एक प्रेरक उदाहरण है.”
Gautam Adani’s son Jeet got married today in a small, private wedding ceremony in Ahmedabad. The family’s simplicity, values and humility shine through in this intimate celebration, setting an inspiring example of grace and grounded living. pic.twitter.com/0ky2HZFNGj
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 7, 2025
रजत शर्मा ने भी की जमकर तारीफ
आपको बता दें कि हर्ष गोयनका अकेले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने इस शादी की तारीफ की है. इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा ने भी इस शादी की सराहना की है. उन्होंने कहा, ” मैं गौतम अदाणी को कई साल से जानता हूं. वो हमेशा से ही प्लीजेंट सरप्राइज देते रहे हैं. इस बार उन्होंने जिस सादगी से अपने बेटे की शादी की है वो भी काबिले तारीफ है.”
साथ ही कहा कि गौतम अदाणी ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का भी संकल्प लिया है.
गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की शादी हीरा जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से हुई है. इस मौके पर गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है. इस राशि का इस्तेमाल ग्लोबल स्किल्ड स्कूल, अफोर्डेबल स्कूल्स, मेडिकल कॉलेज और लो कॉस्ट हॉस्पिटल्स बनाने के लिए किया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ICU में भर्ती दादी की अंतिम इच्छा पोते ने की पूरी, दुल्हनियां के साथ अस्पताल में ही की शादी; दो घंटे बाद निधन
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार का लड़का हो और राजनीति… जानें ‘परीक्षा पे चर्चा’ में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
‘वारिश पंजाब दे’ को एक बार फिर ISI कर सकता है सहयोग, भारत एजेंसियों को मिले खास इनपुट्स: सूत्र
January 10, 2025 | by Deshvidesh News