Fact Check: पाकिस्तान में हुए बस हादसे के वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर किया जा रहा है वायरल
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज महाकुंभ के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बस को एक नाले में गिरा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में बस के आसपास काफी सारे लोग भी खड़े हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी और नाले में गिर गयी. पोस्ट में इस हादसे में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत का भी दावा किया जा रहा है.
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया. वायरल हो रहे वीडियो का प्रयागराज महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तान का है.
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Pram Chopra’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को महाकुंभ प्रयागराज का बताते हुए शेयर किया और लिखा “विरल महाकुंभ में जाने वाली बस गिर गई नाले”

पड़ताल
वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स की पड़ताल के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली और सर्च में हमें हमें यह वीडियो Dr Altaf Baloch नाम के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2024 को अपलोड मिली। साथ में लिखा था, “रायविंड तब्लीगी जमात से लौटते समय यात्री बस नाले में गिरी”
इसके अलावा हमें यह वीडियो Mission Saleem Qadri 92 नाम के फेसबुक पेज पर भी 4 नवंबर 2024 को अपलोड मिला. यहां भी डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “रायविंड: एक सभा से लौटते समय एक बस गंदे नाले में गिर गई.”
कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें इस हादसे को लेकर कई खबरें मिलीं. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल हम न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो के बारे में बताया गया था, “तब्लीगी इज्तेमा से ताज़ा ख़बर – लाहौर में बस नाले में गिर गई”
पाकिस्तानी चैनल आज टीवी के यूट्यूब चैनल Aaj TV Official के यूट्यूब चैनल पर भी 3 नवंबर को इस हादसे को लेकर अपलोड खबर में वायरल फुटेज को देखा जा सकता है. यहां भी इसे पाकिस्तान का बताया गया है.
इस बारे में हमने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24 एचडी के रिपोर्टर मोहम्मद कामरान से संपर्क साधा. उन्होंने बताया, “यह वीडियो 3 नवंबर 2024 का है, जब रायविंड में एक वार्षिक तब्लीगी इज्तिमा समाप्त होने के बाद 70 लोगों को लेकर यह बस कोट अद्दू शहर की ओर आ रही थी. इसी दौरान इस बस का पहिया फिसल गया और बस एक नाले में गिर पड़ी. दुर्घटना में लगभग 30 लोग घायल हुए थे। इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी.”
इसके बाद हमने कीवर्ड्स से ढूंढा कि क्या प्रयागराज जा रही किसी बस का ऐसा कोई एक्सीडेंट हुआ है? हमें पता चला कि हाल ही में महाकुंभ से लौट रही एक बस नासिक-गुजरात हाईवे पर हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन यह वीडियो उस घटना का नहीं है.
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Pram Chopra को फेसबुक पर 8000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बस नाले में गिरी हुई दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि यह बस महाकुंभ जा रही थी, जिसका एक्सीडेंट हो गया. जांच में पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान का है. वहां रायविंड तब्लीगी इज्तेमा से लौटते समय बस नाले में गिर गई थी.
यह खबर मूल रूप से विश्वास न्यूज द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मौत और मातम के 12 घंटों की पूरी कहानी… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुआ क्या?
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
‘आज भी थप्पड़ की गूंज सुनाई देती है’- आखिर तपासी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर क्यों लिखी ये बात
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान की पड़ोसन है ये एक्ट्रेस, सोसाइटी की कमजोर सुरक्षा को लेकर बोली बड़ी बात
January 16, 2025 | by Deshvidesh News