Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Deva Trailer: सिंघम की विरासत खत्म करने आया देवा, शाहिद कपूर की फिल्म का ट्रेलर देख कहेंगे- बंदे में है दम 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Deva Trailer: सिंघम की विरासत खत्म करने आया देवा, शाहिद कपूर की फिल्म का ट्रेलर देख कहेंगे- बंदे में है दम

Deva Trailer: शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर समय से पहले रिलीज़ कर दिया गया है. एक दमदार टीज़र और एनर्जेटिक गाने के बाद, पूरा ट्रेलर उम्मीदों से बढ़कर निकला है. इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है. ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई सफर की शुरुआत करने वाली है. शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन और जबरदस्त स्टंट्स देख कर फैंस का दिल थम जाएगा.

फिल्म में तगड़े लड़ाई सीन्स से लेकर रोमांचक पीछा करने तक, देवा एक्शन फिल्मों का स्तर ऊंचा करने वाली है. शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देती हैं. इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकारों का भी साथ है. फिल्म में जटिल किरदार और रोमांचक कहानी के साथ, यह दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करती है.

देवा विजुअली एक शानदार अनुभव है, जहां बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी एक तरफ बड़े एक्शन सीन और दूसरी तरफ किरदारों की भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से दिखाती है. ट्रेलर में जो दिल को धड़काने वाली बैकग्राउंड म्यूजिक है, वो रोमांच को और भी बढ़ा देती है. मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है. ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp