कहीं किसी रोज सीरियल के कुणाल का 23 साल बाद बदला पूरा लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे- क्या ये वहीं हैं…
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी शोज के किरदार ऐसे होते हैं जिन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं. खासकर 2000 के दशक में टीवी पर जितने शोज आए हैं उन्हें बहुत पसंद किया जाता था. उस समय में लोग अपना फेवरेट शो देखने के लिए इंतजार करते थे. ऐसा ही एक शो आया था कहीं किसी रोज. इस शो में सुधा चंद्रन लीड रोल में नजर आईं थीं. उसके साथ मौली गांगुली और यश टोंक भी लीड रोल में थे. यश ने कुणाल का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था. उनके लुक और एक्टिंग के लोग दीवाने थे. आज भी लोग यश को कुणाल के किरदार के नाम से जानते हैं. 2001 के शो में नजर आए यश अब बहुत बदल चुके हैं. इस शो को खत्म हुए 20 साल हो चुके हैं मगर यश अभी भी उतने ही हैंडसम हैं. यश का लुक पूरी तरह से बदल गया है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
यश टोंक का ट्रांसफॉर्मेशन
यश टोंक का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. यश और उनकी बेटी को देखकर कोई कहेगा ही नहीं कि ये बाप-बेटी हैं. लोग इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- सेम अपने पापा पर गई है. वहीं दूसरे ने लिखा-कहीं किसी रोज का कुणाल. एक ने लिखा- यश टोंक गोविंदा की तरह लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लंबे समय के बाद उन्हें देखा.
बता दें यश अब हरियाणवीं इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो और शोज में नजर आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर फैंस को अपने प्रोजेक्ट की जानकारी देते रहते हैं. यश ने कहीं किसी रोज के अलावा करम अपना अपना, जाट की जुगनी, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, रूप-मर्द का नया स्वरूप जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं. यश ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सेहत के लिए जोखिम से क्यों भरा है सैलून में बाल धुलवाना? जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम और इससे कैसे बचें
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Suzhal 2 Trailer: एक कत्ल, आठ लड़कियों पर शक- प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर सुडल 2 का ट्रेलर रिलीज
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल पंप ने नहीं दिया पेट्रोल, तो बिजली विभाग कर्मचारी ने लिया बदला, गुल कर दी Petrol Pump की बिजली
January 15, 2025 | by Deshvidesh News