Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कहीं किसी रोज सीरियल के कुणाल का 23 साल बाद बदला पूरा लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे- क्या ये वहीं हैं… 

January 16, 2025 | by Deshvidesh News

कहीं किसी रोज सीरियल के कुणाल का 23 साल बाद बदला पूरा लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे- क्या ये वहीं हैं…

टीवी शोज के किरदार ऐसे होते हैं जिन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं. खासकर 2000 के दशक में टीवी पर जितने शोज आए हैं उन्हें बहुत पसंद किया जाता था. उस समय में लोग अपना फेवरेट शो देखने के लिए इंतजार करते थे. ऐसा ही एक शो आया था कहीं किसी रोज. इस शो में सुधा चंद्रन लीड रोल में नजर आईं थीं. उसके साथ मौली गांगुली और यश टोंक भी लीड रोल में थे. यश ने कुणाल का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था. उनके लुक और एक्टिंग के लोग दीवाने थे. आज भी लोग यश को कुणाल के किरदार के नाम से जानते हैं. 2001 के शो में नजर आए यश अब बहुत बदल चुके हैं. इस शो को खत्म हुए 20 साल हो चुके हैं मगर यश अभी भी उतने ही हैंडसम हैं. यश का लुक पूरी तरह से बदल गया है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

यश टोंक का ट्रांसफॉर्मेशन

यश टोंक का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. यश और उनकी बेटी को देखकर कोई कहेगा ही नहीं कि ये बाप-बेटी हैं. लोग इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- सेम अपने पापा पर गई है. वहीं दूसरे ने लिखा-कहीं किसी रोज का कुणाल. एक ने लिखा- यश टोंक गोविंदा की तरह लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लंबे समय के बाद उन्हें देखा.

बता दें यश अब हरियाणवीं इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो और शोज में नजर आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर फैंस को अपने प्रोजेक्ट की जानकारी देते रहते हैं. यश ने कहीं किसी रोज के अलावा करम अपना अपना, जाट की जुगनी, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, रूप-मर्द का नया स्वरूप जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं. यश ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp