Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Delhi CM Oath Live Updates: रेखा गुप्ता कितने बजे शपथ लेंगी, जानिए गेस्ट से लेकर ट्रैफिक रूट तक हर बात 

February 20, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi CM Oath Live Updates: रेखा गुप्ता कितने बजे शपथ लेंगी, जानिए गेस्ट से लेकर ट्रैफिक रूट तक हर बात

Delhi CM Oath live Updates: 27 साल बाद दिल्ली पर भगवा ने कब्जा किया है. सुषमा स्वराज से टूटे सिलसिले को जोड़ते हुए बीजेपी ने एक बार फिर रेखा गुप्ता के रुप में दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री का तोहफा दिया है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजा गया है. निमंत्रण पत्र के मुताबिक, शपथ ग्रहण रामलीला मैदान में आज दोपहर 12 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह के टाइमटेबल के मुताबिक, दिन में 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे. 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे. 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे. वहीं, 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा. 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.

इस समारोह के कारण ये रूट बंद रहेंगे

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.  बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात संबंधी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. सलाह में कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचें.

गेस्ट में कौन-कौन

शपथ समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, लेकिन बीजेपी के 4 सीएम शामिल नहीं हो पाएंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बजट सेशन के कारण नहीं आ पाएंगे. गुजरात और उत्तराखंड के सीएम भी नहीं आ सकेंगे. अरुणाचल प्रदेश के सीएम भी स्टेट डे के कारण नहीं आ सकेंगे. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रीगण, बीजेपी शासित राज्यों के अन्य सभी मुख्यमंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री,  गायक कैलाश खेर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी, बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आदि शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी ने टैक्सी और ऑटो चालकों के साथ ही झुग्गी वालों, किसानों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. अरविंद केजरीवाल, आतिशी सहित कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को भी बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भेजा है. साथ ही दिल्ली की आम जनता को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया है.

रामलीला मैदान की कड़ी सुरक्षा

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उम्मीद है कि 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं. इसलिए रामलीला मैदान को सजाने के साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. रामलीला मैदान में 3 लेयर की सिक्योरिटी की गई है. मैदान के अंदर की सुरक्षा SPG के हाथ में होगी. दिल्ली पुलिस के 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात रहेंगी. आसपास की इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे. डॉग स्क्वाड की मदद से लगातार तलाशी जारी रहेगी. संवेदनशील पॉइंट पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी तैनात रहेगी. सभी एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर रहेंगे. आने वाले हर शख्स की गहन तलाशी होगी.

रामलीला मैदान की 3 लेयर सुरक्षा

  • पहला घेरा: 500 मीटर के दायरे में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल
  • दूसरा घेरा: आम लोगों और VVIP के बीच
  • तीसरा घेरा: मुख्य मंच के पास

किस गेट से किसकी एंट्री

  • गेट नंबर-1: प्रधानमंत्री मोदी
  • गेट नंबर-2: आम लोग
  • गेट नंबर-3-4: अन्य VVIP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक पोस्टर साझा किया है. इसके जरिए दिल्ली वालों से ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ का साक्षी बनने की अपील की गई है. पोस्टर में बताया गया है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और 27 बरस बाद वह दिल्ली की सत्ता में लौटी है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp