हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई बाले – लड़ाई जारी रहेगी
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दिन इजरायल के खिलाफ ‘प्रतिरोध’ जारी रखने की कसम खाई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेरूत में अंतिम संस्कार के दौरान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में खामेनेई ने कहा कि ‘प्रतिरोध’ तब तक जारी रहेगा जब तक कि वांछित लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता.
इजरायल का नाम लिए बिना बयान में कहा गया, “दुश्मन को पता होना चाहिए कि अतिक्रमण, उत्पीड़न और अहंकार के खिलाफ प्रतिरोध खत्म नहीं हुआ है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि वांछित लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता.”
नसरल्लाह और उनके उत्तराधिकारी हाशम सफीद्दीन के अंतिम संस्कार में शामिल काले कपड़े पहने हजारों लोगों ने हिजबुल्लाह के प्रति समर्थन जताया. सफीद्दीनन पदभार ग्रहण करने से पहले ही एक अन्य इजरायली हमले में मारे गए थे.
नसरल्लाह और सफीदीन का अंतिम संस्कार स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित कैमिली चामून स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में शुरू हुआ.
- नसरल्लाह और सफीनदीन के ताबूतों को ले जा रहा एक काला ट्रक जब धीरे-धीरे भीड़ के बीच से गुजर रहा था तो महिलाएं विलाप कर रही थीं.
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नसरल्लाह के भाषणों के अंश स्टेडियम में प्रसारित किए गए। हजारों समर्थकों ने अपनी मुट्ठी हवा में उठाई और नारे लगाए ‘हम आपकी सेवा में हैं नसरल्लाह’ और ‘हम वादे के प्रति वफादार हैं नसरल्लाह.’
- लेबनान की सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमानों ने कम ऊंचाई से उड़ान भरी.
- इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने अपने आधिकारिक एक्स आकउंट पर लिखा, “आज हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार है। आज दुनिया एक बेहतर जगह है.’
तीन दशक से अधिक समय तक लेबनानी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले करिश्माई नेता की मौत सितंबर में एक बड़े इजरायली हमले में हुई थी. नसरल्लाह की हत्या से ईरान समर्थित समूह की लड़ाकू शक्ति को गहरा धक्का लगा। लेकिन हिजबुल्लाह, जिसने दशकों तक देश की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाई है, का लंबे समय से देश के बहुसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय में समर्थन आधार रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुलिस ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा, अब तक के बड़े अपडेट
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड : आज से हो रहा है 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
समुद्र की गहराइयों में हुई एलियन जैसे दिखने वाले अजीबोगरीब जीव की खोज, खा सकता है पूरा का पूरा ‘मगरमच्छ’
January 22, 2025 | by Deshvidesh News