Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

Chhaava के पोस्टर में खौफनाक दिखे अक्षय खन्ना, औरगंजेब के लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, जानें रिलीज डेट 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava के पोस्टर में खौफनाक दिखे अक्षय खन्ना, औरगंजेब के लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, जानें रिलीज डेट

विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया  है.  इससे पहले मेकर्स ने लीड एक्टर्स के शानदार पोस्टर जारी किए हैं. बादशाह औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना के लुक ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है . फिल्म 14 फरवरी, 2025 को रिलीज़ होगी. मंगलवार को विक्की कौशल ने बादशाह औरंगजेब के पोस्टर शेयर किए. मुगल साम्राज्य के क्रूर शासक मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना दिल जीत रहे हैं. फोटो कैप्शन में एक फैन ने लिखा है, “बहुत आशाजनक लग रहा है.” दूसरे ने लिखा, “मैं जरूर देखुंगा.”

 
  रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से अपने ‘महारानी येसुबाई’ लुक का पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में एक्ट्रेस पारंपरिक आभूषणों के साथ साड़ी पहने हुए शाही अंदाज में दिख रही हैं. एक पोस्टर में रश्मिका मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरे में वह परेशान दिख रही हैं.“हर महान राजा के पीछे, बेजोड़ मजबूत रानी खड़ी होती है. महारानी येसुबाई – स्वराज्य का गौरव.” रश्मिका ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा.

छावा एक ऐतिहासिक फिल्म है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं. लक्ष्मण उटेकर फिल्म के निर्देशक हैं, और दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp