Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का पेपर चेकिंग शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट 

February 27, 2025 | by Deshvidesh News

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का पेपर चेकिंग शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के खत्म होते ही बोर्ड ने पेपर चेकिंग का काम शुरू कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज यानी 27 फरवरी से बीएसईबी कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की आंसर-शीट की चेकिंग का काम शुरू कर दिया गया है, जो 8 मार्च 2025 तक जारी रहेगा. पेपर चेकिंग के बाद बोर्ड द्वारा बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी. बिहार बोर्ड पेपर चेकिंग का काम राज्यभर में 100 से अधिक केंद्रों पर जाएगा. 

बोर्ड ने सुचारू और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, मूल्यांकन प्रतिदिन एक ही पाली में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा. मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा. 

बीएसईबी ने बीएसईबी कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की मूल्यांकन प्रक्रिया में सटीक और कुशल मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए सह-परीक्षकों के लिए दैनिक मूल्यांकन लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता को प्रतिदिन 45 से 55 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा. मूल्यांकन के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर पर्यवेक्षक, निर्माता और जांचकर्ता के रूप में 23 कंप्यूटर-प्रेमी शिक्षकों को नियुक्त किया गया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp