Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मिर्जापुर की गोलू गुप्ता एक्टिंग के साथ अब करेंगी ये काम, इस साल से करेंगी शुरुआत 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

मिर्जापुर की गोलू गुप्ता एक्टिंग के साथ अब करेंगी ये काम, इस साल से करेंगी शुरुआत

फैंस की चहेती अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी अब नए सफर की ओर बढ़ रही हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और अनोखे किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली श्वेता इस साल प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही हैं. फिल्मों और ओटीटी स्पेस में अपनी खास जगह बना चुकीं श्वेता अब बतौर प्रोड्यूसर अपनी खुद की कहानियां लेकर आएंगी, जिससे दर्शकों को कुछ नया और बेहतरीन देखने को मिलेगा. श्वेता हमेशा लीक से हटकर कहानियों से जुड़ी रही हैं, जो उनकी फिल्मों और वेब सीरीज में साफ झलकता है. मसान, कार्गो, मिर्जापुर फ्रेंचाइज़ी, यह काली काली आंखें, हराामखोर, गॉन केश और कालकूट जैसी फिल्मों और शोज में उनका काम न सिर्फ सराहा गया बल्कि इनकी कहानियां भी समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली थीं.  

अपने नए सफर के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर मुझे दर्शकों, क्रिटिक्स और इंडस्ट्री से बहुत प्यार और सम्मान मिला है. मैं हमेशा ऐसी कहानियों की ओर खिंचती रही हूं जो समाज की सोच को बदलने का काम करें और एक नया नज़रिया पेश करें. अब जब मुझे इतना सपोर्ट मिला है, तो मैं अपनी खुद की कहानियां बताने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं. फिल्म मेकिंग एक टीम वर्क होता है और अब मैं इसके हर पहलू को एक्सप्लोर करना चाहती हूं. खासकर अब, जब महिलाओं को इंडस्ट्री में ज़्यादा मौके और पहचान मिल रही है, तो मुझे लगता है कि यह सही समय है इस बदलाव को अपनाने का.”

उन्होंने आगे कहा, “यह नया सफर मेरे लिए बेहद रोमांचक है क्योंकि इससे मुझे टैलेंटेड स्टोरीटेलर्स के साथ काम करने और अनोखी, प्रभावशाली कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने का मौका मिलेगा. मैं ऐसी कहानियां बनाना चाहती हूं जो लोगों को सोचने पर मजबूर करें, पुराने नियमों को चुनौती दें और बदलाव लाने का ज़रिया बनें. एक्टिंग हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा, लेकिन प्रोडक्शन के ज़रिए मुझे इंडस्ट्री में अलग तरीके से योगदान देने का मौका मिलेगा. मेरा पहला प्रोजेक्ट अभी प्रोसेस में है और मैं जल्द ही इसके बारे में और जानकारी साझा करूंगी.”

श्वेता त्रिपाठी का यह कदम इंडस्ट्री में उनकी नई पहचान को दर्शाता है. अब वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक नई सोच वाली स्टोरीटेलर भी बन रही हैं. उनकी शानदार जर्नी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनके प्रोडक्शन के जरिए दर्शकों को कुछ अनोखा और यादगार देखने को मिलेगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp