Bigg Boss 18 Grand Finale: फिनाले की तारीख, प्राइज मनी और टॉप कंटेस्टेंट…यहां है शो के आखिरी एपिसोड की हर डिटेल
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

Bigg Boss 18 खत्म होने वाला है. एक हफ्ते में फैंस को शो के विनर के बारे में पता चल जाएगा. सलमान खान इस सीजन के होस्ट बने रहे और उम्मीद के मुताबिक शो ने विवादों, झगड़ों, ड्रामा और रोमांस से सबका ध्यान खींचा. टीवी इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नाम जैसे विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, करण वीर मेहरा, चाहत पांडे और दूसरे कंटेस्टेंट्स ने शो में एंट्री की. अब फिनाले में कुछ ही लोग बचे हैं 18 कंटेस्टेंट में से कुछ ही ट्रॉफी के करीब पहुंच पाए हैं. अगर आप भी ग्रैंड फिनाले के इंतजार में हैं तो यहां है सारी डिटेल्स.
Bigg Boss 18 Grand Finale Date: लेटेस्ट सीजन का आखिरी एपिसोड 19 जनवरी को टेलीकास्ट होगा. शो के होस्ट सलमान खान विनर की अनाउंसमेंट करेंगे. टॉप कंटेस्टेंट फिनाले के दिन दर्शकों के लिए परफॉर्म करेंगे.
Bigg Boss 18 Grand Finale Time: रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे शुरू होगा. इसे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. दर्शक इस एपिसोड को जियो सिनेमा पर लाइव भी देख सकेंगे.
Bigg Boss 18 Grand Finale Prize Money: रिपोर्ट्स के अनुसार शो का विनर ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये भी घर ले जाएगा. हर सीजन में टॉप कंटेस्टेंट्स को एक ब्रीफकेस टास्क दिया जाता है. कंटेस्टेंट्स से कहा जाता है कि वे पैसों से भरा ब्रीफकेस उठाएं और शो से बाहर निकलें. यह पैसा फिनाले प्राइज मनी से काट लिया जाता है.
Bigg Boss 18 के टॉप-4 मेल कंटेस्टेंट: सभी में से टॉप-4 चार मेल कंटेस्टेंट जो शो के पंद्रहवें हफ्ते में एंट्री करने में सफल रहे हैं वे हैं करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और रजत दलाल. वे सबसे मजबूत कंटेस्टेंट साबित हुए और उनमें से एक विनर हो सकता है.
Bigg Boss 18 की टॉप-3 फीमेल कंटेस्टेंट: चाहत पांडे के एविक्शन के साथ फिनाले की दौड़ में टॉप-3 तीन महिला कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग और ईशा सिंह हैं. विवियन डीसेना ने सबको चौंका दिया क्योंकि उन्होंने अपना टिकट टू फिनाले छोड़ दिया. हालांकि अपने इस कदम के बावजूद वे फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. क्या वे टॉप फाइव में होंगे?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुष्पा 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी ये फिल्म, गेम चेंजर से लेकर फतेह तक, सब हुईं फेल
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
‘यूनिवर्सल पेंशन स्कीम’ की तैयारी में भारत सरकार, असंगठित क्षेत्र और गिग वर्कर्स समेत इन लोगों को होगा फायदा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
शपथ में ट्रंप के चार जिगरी यार, चारों का है एक ही कनेक्शन
January 21, 2025 | by Deshvidesh News