Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज के दावे से वायरल वीडियो झारखंड का है 

February 5, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज के दावे से वायरल वीडियो झारखंड का है

CLAIM एक वीडियो को लेकर दावा है कि यूपी पुलिस महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसा रही है.

FACT CHECK बूम ने पाया कि यह वायरल वीडियो झारखंड के धनबाद में हुई एक घटना का है.

लोगों पर लाठीचार्ज कर रही पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स वीडियो को यूपी के प्रयागराज में जारी महाकुंभ से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसा रही है. बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो झारखंड का है. झारखंड की धनबाद पुलिस को साल के पहले दिन (1 जनवरी 2025) शहर के एक नाले में एक युवक का शव मिला था. इससे आक्रोशित युवक के परिजनों ने पुलिस स्टेशन के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया था. इसी दौरान पुलिस ने यह लाठीचार्ज किया था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की यह भी कह रही है कि पुलिस लोगों की सहायता करने के लिए है, अत्याचार करने के लिए नहीं है.’

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उतर प्रदेश पुलिस कुछ इस तरह स्वागत करती हुई. पूरी तरह से फ्लॉप हो चुके हैं. महाकुंभ स्नान मे स्नानार्थियों का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है. यह है उत्तर प्रदेश सरकार की महाकुंभ व्यवस्था, गुंडाराज.’

Latest and Breaking News on NDTV

(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. 

 (आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

झारखंड में एक युवक की हत्या का मामला

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर इस घटना के एक दो मिलते-जुलते वीडियो मिले. पोस्ट में बताया गया कि धनबाद में एक युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों ने पुलिस थाने के बाहर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चलाईं.

इसी से संकेत लेकर संबंधित की वर्ड से सर्च करने पर हमें जनवरी 2025 की इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट (प्रभात खबर, लाइव हिंदुस्तान, टाइम्स नाउ नवभारत, ईटीवी और दैनिक भास्कर) मिलीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, धनबाद पुलिस को 1 जनवरी 2025 को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में नाले में एक युवक का शव मिला था. युवक की हत्या से आक्रोशित उसके परिजनों ने पुलिस स्टेशन के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया. इसी दौरान पुलिस ने यह लाठीचार्ज किया था. रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले कुछ विजुअल भी देखे जा सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश कुमार शर्मा विकास नगर में पप्पू मंडल के घर के बाहर स्कूटी लगाकर बैठा था. इसी दौरान उसकी किसी बात को लेकर रवि कुमार राय से कहा-सुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर रवि आकाश को मारने दौड़ा, जिससे घबराकर आकाश भागने लगा. आकाश भागते हुए वह नाले में गिर गया और उसका पीछा करते हुए रवि भी नाले में गिर पड़ा. इसी बीच आकाश ने रवि का सिर पानी में दबा दिया, जिससे दम घुटने के कारण रवि की मौके पर ही मौत हो गई. रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस को इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला. मृतक की मां विभा देवी ने हत्या का आरोप लगाया है.

प्रदर्शन कर रहे परिवारजनों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

ईटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रवि कुमार राय की हत्या से आक्रोशित उसके परिजन और पड़ोसियों ने बैंक मोड़ थाने के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया. भीड़ को सड़क से हटाने पहुंची पुलिस के साथ महिलाओं की नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. प्रभात खबर की रिपोर्ट में बैंक मोड़ के थाना प्रभारी लव कुमार के हवाले से बताया गया, “आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. उस पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. सड़क जाम करने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. लंबा जाम भी लग गया था. इस वजह से सड़क जाम को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था.”

यह ख़बर मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp