Amla for Hair Growth: अब लंबे और घने बाल पाना हुआ बहुत ही आसान, रोज दो आंवले से बनेगी बात, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

Amla For Hair Growth: बाल लंबे और काले घने हो जाएं, इस ख्वाहिश में बालों के साथ क्या क्या एक्सपेरिमेंट नहीं होते हैं. कभी कोई हेयर मास्क तो कभी कोई हेयर ऑयल (Lambe balon ke liye oil) सब कुछ ट्राई कर लिया जाता है. किसी से जो भी सलाह मिलती है. उसे मानकर बस बालों पर अप्लाई कर दिया जाता है. बाद में पता चलता है कि या तो कुछ असर ही नहीं हुआ या फिर कुछ उल्टा असर हो गया और बाल ज्यादा झड़ने लगे. ऐसे किसी भी नुस्खे (Gharelu nuskhe) को ट्राई करने की जगह इस बार कुछ नेचुरल ट्राई कीजिए. सर्दियों में आंवले भरपूर मिलते हैं. इन आंवलों से आप बालों को बहुत आसानी से पहले से ज्यादा लंबा (Baal lambe kaise kare) और घना बना सकते हैं. बस इसके इस्तेमाल का सही तरीका आपको पता होना चाहिए.
बालों के लिए आंवला | Benefits Of Amla For Hair Growth
बालों के लिए आंवले के फायदे (Amla ke Fayde)
आंवला के गुणों की जितनी बात की जाए उतनी कम है. आंवला बाल से लेकर स्किन के लिए एक सुपरफूड की तरह है. इसे फल या सब्जी मानकर खाया जाता है. जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है. जो बालों की सही और अच्छी ग्रोथ में हेल्पफुल हो सकता है.
आंवले का इस तरह करें इस्तेमाल
आंवले का सही ढंग से उपयोग किया जाए तो ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसलिए ये जान लेना जरूरी है कि आप आंवले का सेवन कैसे करें. लंबे औऱ घने बालों के लिए आपको आंवला न मास्क की तरह सिर में लगाना है और न ही उसे कच्चा खाना है. बल्कि आपको आंवले का जूस बनाना है. जिसे आप आंवला शॉटस भी कह सकते हैं.
इसके लिए बस रोज बस एक या दो आंवले काफी होंगे. आंवले को बारीक काट लें. इसमें करी पत्ता और थोड़ी सी अदरक मिला लें. इन सभी चीजों को एक साथ मिक्सर में डालकर पीस लें. और, जूस तैयार करे लें. इस जूस को रोज पीने से बालों की ग्रोथ में असर दिखने लगेगा. आप चाहें तो चुटकी भर नमक भी मिक्स कर सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं स्टोर
अगर आपके पास समय की कमी रहती है. रोज रोज आपके लिए इस जूस को बना पाना संभव नहीं है तो आप इसे स्टोर भी कर सकते हैं. आपने जो जूस तैयार किया है. उसे थोड़ी ज्यादा मात्रा में बनाएं. इसे स्टोर करने के लिए आप आईस ट्रे में डाल लें. और, उसे बर्फ की तरह जमने रख दें. जब भी आपको जूस पीना हो, आंवले के ये आईस क्यूब गुनगुने पानी में डाल लें. उनके पिघलते ही उस जूस को पी जाएं.
बालों के साथ साथ स्किन को भी फायदा
बालों के झड़ने के साथ साथ अगर आप स्किन पर होने वाली झाइयां और पिंपल्स से परेशान हैं तो आंवले के जूस से उसका भी हल हो जाएगा. आंवले का जूस नियमित पीने से स्किन पर पड़े दाग धब्बे हल्के होंगे और स्किन ग्लो भी करेगी.
हेल्थ को फायदे
आंवले का ऐसा जूस पीने से स्किन और बालों के साथ साथ पूरी सेहत को भी फायदा मिलेगा. इस जूस की मदद से शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल्स में इजाफा होता है. शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं और हार्ट हेल्थ भी स्ट्रॉन्ग होती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर हुआ रिलीज़! राम माधवानी की यह सीरीज 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra पर 599 रुपये के अंदर मिलेंगे ये खूबसूरत वीमेन कुर्ता सेट्स, हाथ से न जाने दें शानदार बचत का सुनहरा मौका!
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड में जंगल की आग से निपटने के लिए एडवांस फॉरेस्ट फायर एप्लिकेशन तैयार, जानिए कैसे करता है काम
February 18, 2025 | by Deshvidesh News