दिल्ली चुनाव : BJP ने सबसे ज्यादा अमीरों और AAP ने दागियों को दिया टिकट, 29 ‘अंगूठा छाप’ भी उम्मीदवार
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए सभी दलों के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. चुनाव प्रचार भी जोर-शोर से चल रहा है. अरविंद केजरीवाल की लीडरशिप में आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता पाने की उम्मीद लगाए बैठी है. BJP भी सत्ता में वापसी की कोशिश में है. वहीं, कांग्रेस भी दिल्ली में अपना सूखा खत्म करना चाहती है. 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR) और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने चुनाव लड़ रहे सभी 699 उम्मीदवारों पर रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट में AAP, BJP, कांग्रेस कैंडिडेट का क्रिमिनल रिकॉर्ड, एजुकेशन रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी की जानकारी का एनालिसिस किया गया है.
पार्टियों के लिहाज से देखें, तो सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी में हैं. इसके बाद कांग्रेस और सबसे कम दागी उम्मीदवार BJP में हैं. वहीं, चुनावी मैदान में उतरे 46% उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक ही पढ़े हैं. 29 उम्मीदवार अंगूठा छाप हैं. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 132 उम्मीदवारों (19%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 81 उम्मीदवारों (12%) ने गंभीर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है.

कितने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा?
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 699 कैंडिडेट ने पर्चा भरा है. राष्ट्रीय पार्टी से 278 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. क्षेत्रीय पार्टी से 29 कैंडिडेट मैदान में हैं. गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से 254 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 138 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.
पार्टी | उम्मीदवारों की संख्या |
राष्ट्रीय स्तर की पार्टी | 278 |
क्षेत्रीय स्तर की पार्टी | 29 |
गैर मान्यता प्राप्त पार्टी | 254 |
निर्दलीय | 138 |
2020 के चुनाव में 672 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 699 कैंडिडेट में से 46% यानी 324 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 और कक्षा 12 के बीच घोषित की है. यह बुनियादी स्कूली शिक्षा को दर्शाता है. जबकि उच्च शिक्षा हासिल करने वाले 322 उम्मीदवार हैं.
कितने दागी उम्मीदवार?
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय पार्टी से कुल 93 कैंडिडेट ने अपने एफिडेविट में क्रिमिनल रिकॉर्ड का जिक्र किया है. 10 निर्दलीय कैंडिडेट ने भी आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा दिया है. AAP के 70 में से 44(63%), कांग्रेस के 70 में से 29 (41%) और BJP के 68 में से 20 (29%) कैंडिडेट ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 13 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं से संबंधित अपराध में केस दर्ज हैं. 2 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से जुड़े मामले में आरोप हैं. 5 उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश के आरोप हैं.
16 विधानसभा सीट में रेड अलर्ट
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की 77 विधानसभा सीटों में से 16 में रेड अलर्ट है. इन सीटों पर 3 या उससे ज्यादा दागी उम्मीदवार हैं. कुल मिलाकर 23% सीटें रेड अलर्ट में हैं.

किस सीट पर कितने दागी उम्मीदवार?
केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में 6 दागी उम्मीदवार हैं. मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट में 5 और मटियाला, द्वारका, जनकपुरी और ओखला में 4-4 दागी उम्मीदवार हैं. सदर बजार, करावल नगर, कालकाजी, दिल्ली छावनी, बिजवासन, बाबरपुर, सुलतानपुर माजरा, रोहतास नगर, संगम विहार, और बदरपुर सीट में 3 उम्मीदवारों ने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी है. इन सीटों को भी रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र कहा गया है.
29 निरक्षर कैडिडेट
ADR रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में 126 ग्रैजुएट, 84 प्रोफेशनल ग्रैजुएट और 104 पोस्ट-ग्रैजुएट थे. 8 कैंडिडेट के पास डॉक्टरेट की डिग्री है. इसके अलावा, 18 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा है. वहीं, 6 उम्मीदवारों ने औपचारिक स्कूली शिक्षा के बिना खुद को साक्षर घोषित किया है. जबकि 29 ने निरक्षर के रूप में पहचान दी है.
शैक्षिक योग्यता | उम्मीदवारों की संख्या |
ग्रैजुएट | 126 |
प्रोफेशनल ग्रैजुएट | 84 |
पोस्ट ग्रैजुएट | 104 |
डॉक्टरेट | 8 |
डिप्लोमा | 18 |
स्कूली शिक्षा के बिना साक्षर | 6 |
निरक्षर | 29 |
चुनाव लड़ रहे अधिकतर उम्मीदवार 41-50 आयु वर्ग के
ADR ने अपनी रिपोर्ट में आयु जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी), शैक्षणिक स्तर और राजनीतिक भागीदारी के रुझानों पर प्रकाश डाला है. चुनाव लड़ रहे अधिकतर उम्मीदवार 41-50 आयु वर्ग के हैं. 41-50 आयु वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या 235 है, जो 2020 में 199 थी.
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 70 वर्ष से ज्यादा की उम्र के उम्मीदवारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. चुनाव लड़ने वाले 19 व्यक्ति 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं. जबकि 2020 में यह संख्या 11 थी.
सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के कैडिडेट?
आम जनमत पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र 88 वर्ष की उम्र में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार हैं. दूसरी ओर, 25 से 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों की संख्या 2020 में 57 से घटकर 2025 में 46 रह गई है. भावना (निर्दलीय) और हर्षद चड्ढा (बहुजन समाज पार्टी), दोनों 25 साल के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं.
चुनावी मैदान में कितने करोड़पति कैंडिडेट?
चुनावी मैदान में इस बार 125 करोड़पति कैंडिडेट हैं. इनकी संपत्ति 5 करोड़ या उससे ज्यादा है. इसके साथ ही 2 करोड़ से 5 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले 77 कैंडिडेट, 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति वाले 142 कैंडिडेट भी मैदान में हैं. 10 लाख से कम की संपत्ति वाले कुल 222 कैंडिडेट भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इनकम स्लैब (रुपये) | उम्मीदवारों की संख्या |
5 करोड़ या उससे ज्यादा | 125 |
2 करोड़ से 5 करोड़ तक | 77 |
50 लाख से 2 करोड़ तक | 142 |
10 लाख से कम | 222 |
कितने अरबपति उम्मीदवार?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 यानी कुल उम्मीदवारों का 1% अरबपति है. BJP ने 3 अरबपति को टिकट दिया है. कांग्रेस ने एक अरबपति को टिकट दिया है. AAP ने भी एक अरबपति को चुनावी मैदान में उतारा है. इनकी संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा बताई गई है.
सबसे अमीर 5 कैंडिडेट?
-शकूरबस्ती सीट से BJP कैंडिडेट करनैल सिंह सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. एफिडेविट में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 2, 59,67,36,090 यानी 259 करोड़ प्लस है.
-राजौरी गार्डन सीट से BJP कैंडिडेट मनजिंदर सिंह सिरसा दूसरे अमीर कैंडिडेट हैं. उनकी कुल संपत्ति 248 करोड़ प्लस है.
-कृष्णा नगर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरण सिंह तीसरे अरबपति कैंडिडेट हैं. उनकी कुल संपत्ति 130 करोड़ प्लस है.
-नई दिल्ली सीट से BJP कैंडिडेट परवेश सिंह चौथे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 111 करोड़ प्लस है.
-राजौरी गार्डन से AAP कैंडिडेट धनवती चंदेला पांचवें अमीर कैंडिडेट हैं, जिनकी कुल संपत्ति 109 करोड़ प्लस है.

सबसे गरीब कैंडिडेट?
-अंडेकरनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार ने अपनी संपत्ति 6586 रुपये घोषित की है.
-नई दिल्ली सीट से IND कैंडिडेट अनिता ने अपनी संपत्ति 9500 बताई है.
– मंगोलपुरी से बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी से उम्मीदवार खिलखिलाकर जाटव अपनी कुल संपत्ति 10 हजार घोषित की है.
जीरो प्रॉपर्टी घोषित करने वाले कैंडिडेट?
-सीलमपुर सीट से राष्ट्रीय रिपब्लिक पार्टी की कैंडिडेट शबाना सबसे गरीब कैंडिडेट हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति जीरो बताई है.
-मटियाला सीट से IND उम्मीदवार योगेश कुमार और इसी सीट से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह ने भी अपनी संपत्ति जीरो घोषित की है.
BJP के अमीर कैंडिडेट परवेश साहिब सिंह पर सबसे ज्यादा कर्जा
BJP के अमीर कैंडिडेट परवेश साहिब सिंह पर सबसे ज्यादा देनदारी है. उनपर 74 करोड़ प्लस रुपये का कर्जा है. इसके अलावा राजौरी गार्डन से BJP कैंडिडेट मनजिंदर सिंह सिरसा पर 57 करोड़ रुपये का कर्जा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Salary Hike in 2025: इस साल कितनी बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
इस बच्ची की स्माइल ने लूटे लाखों दिल, क्यूट अंदाज में फ्लॉन्ट की हाथों में लगी मेहंदी..देखते ही टीचर ने कर डाला ऐसा सवाल
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग , फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News