गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पुलिस को लूटने की कोशिश कर रहे तीन युवक पकड़े गए
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस टीम को आम नागरिक समझकर बंदूक के बल पर लूटने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान शाहिद उर्फ पोला, इमरान और आमिर के रूप में हुई है.
ये सभी नूंह जिले के धुलावत गांव के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ सदर तौरू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, एक कारतूस, एक लोहे की रॉड और एक डंडा बरामद किया गया.
यह घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर धुलावट टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे तीन युवकों ने पुलिस गश्ती दल को घेर लिया.
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया, ‘आरोपियों ने हथियार लहराते हुए पुलिस वाहन को रोका. उनमें से एक ने चालक की गर्दन पर तमंचा लगा दिया और कहा, ‘तुम्हारे पास जो कुछ भी है, निकालो’. जब चालक ने कार की लाइट जलाई, तो तीनों ने भागने की कोशिश की, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि वे पुलिस हैं, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में खुलासा हुआ की तीनों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रोजगार के लगातार बढ़ रहे अवसर, EPFO से दिसंबर में जुड़े 16.05 लाख सदस्य
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर राम कपूर ने शेयर किया वीडियो, दुबई के चेंजिग रुम को देख इस बात पर हुए हैरान
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
बस करो Guys! यूट्यूबरों से परेशान रुद्राक्ष वाली वायरल गर्ल बाबा के शिविर में छिपीं, छोड़ दिया महाकुंभ?
January 20, 2025 | by Deshvidesh News