Adani Group के शेयरों में जोरदार तेजी, हेल्थ सेक्टर में 6,000 करोड़ के निवेश का मिला तगड़ा रिस्पॉन्स
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में आज के कारोबार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. प्रमुख कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर समेत कई अन्य स्टॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई. जिसमें सबसे अधिक तेजी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों (Adani Enterprises Share Price) में देखी गई है. आज के शुरुआती कारोबार में यह शेयर 4 फीसदी से अधिक तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.
इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) और अदाणी पावर का शेयर (Adani Power Share Price) भी 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया. खास बात ये है कि आज शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट जारी है . हालांकि इसके बावजूद अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में मजबूती बनी हुई है.
#AdaniGroup के शेयरों में शानदार तेजी, #AdaniEnterprises में 4% से ज्यादा का उछाल
Live पढ़ें: https://t.co/sRTp1ySFUK pic.twitter.com/uvD6jt7ZpM
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) February 11, 2025
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह
बीते दिन अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने मुंबई और अहमदाबाद में दो एडवांस हेल्थ कैंपस के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इस प्रोजेक्ट में अमेरिकी हेल्थकेयर दिग्गज Mayo Clinic की भी भागीदारी होगी. इस निवेश का मकसद बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे आम जनता को सस्ता और अच्छी क्वालिटी का इलाज मिल सकेगा.
अदाणी ग्रुप के खिलाफ लगे झूठे आरोप खत्म होने का रास्ता साफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट 1977 को खत्म कर दिया, जिसके तहत अदाणी ग्रुप की जांच चल रही थी. इस कानून के निरस्त होने से अब अदाणी ग्रुप के खिलाफ लगे झूठे आरोप खत्म होने का रास्ता साफ हो गया है. ट्रंप ने इसे अमेरिकी कंपनियों को कमजोर करने वाला कानून बताया और एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर इसे खत्म कर दिया.
इसके बाद, अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया कि वे उन अमेरिकियों के खिलाफ मुकदमा न चलाएं, जिन पर विदेशों में व्यापार पाने के लिए सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है.
इसके अलावा, छह अमेरिकी सांसदों ने नई अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को पत्र लिखकर बाइडेन प्रशासन के दौरान हुई अदाणी ग्रुप की जांच की समीक्षा करने की मांग की है. उन्होंने इसे एक गलत फैसला बताया और कहा कि इससे अमेरिका और भारत जैसे रणनीतिक सहयोगी देश के रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता था.
इस फैसले का असर शेयर बाजार में भी दिख रहा है और अदाणी ग्रुप के शेयर आज तेजी से बढ़ रहे हैं.
हेल्थ सेक्टर में निवेश का शेयर बाजार में दिखा असर, उछले शेयर
अदाणी समूह की हेल्थ सेक्टर में बड़ी घोषणा का असर शेयर बाजार में भी दिखा. इस खबर के बाद आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. निवेशकों ने इस घोषणा को अदाणी समूह के विस्तार और भारत में हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश के बड़े अवसर के रूप में देखा, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना.
सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक के आंकड़ों के अनुसार, अदाणी समूह के सभी प्रमुख शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है:
- अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.04% की बढ़त के साथ 2,383.30 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी पावर का शेयर 3.40% की बढ़त के साथ 508.10 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.03% की बढ़त के साथ 983.00 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 1.73% की बढ़त के साथ 754.55 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी टोटल गैस का शेयर 1.42% की बढ़त के साथ 617.20 रुपये पर पहुंच गया है.
- अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.03% की बढ़त के साथ 1,155.95 रुपये पर पहुंच गया है.
- एनडीटीवी का शेयर 0.65% की बढ़त के साथ 140.55 रुपये पर पहुंच गया है.
अदाणी ग्रुप का यह फैसला सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इसके साथ ही, निवेशकों में भी यह अदाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर भरोसा पैदा कर रहा है.
RELATED POSTS
View all