दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें कब तक कहर ढहाएगी सर्दी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ रही है. बारिश ने दिल्ली में ठिठुरन बढ़ा दी है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. बारिश व तेज हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. ठंड ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. लोग मोटे ऊनी कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. जहां पिछले दिनों धूप निकल रही थी और लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार में एक बार फिर ठंड की वापसी करा दी है. शीतलहर ने लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आ रहे हैं.

आज कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 19 डिग्री रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली से सटे नोएडा का अधिकतम तापमान आज 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुरुग्राम का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कब तक कहर ढहाएगी सर्दी
फिलहाल कड़ाके की सर्दी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. 18 जनवरी तक सर्दी का प्रकोप ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान बर्फीली हवाएं लोगों की मुश्किलों को और बढ़ाएंगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो दिन की बारिश के बाद दो डिग्री सेल्सियस गिरावट हुई है. आने वाले समय में यह गिरावट जारी रहेगी. हालांकि सर्दी की मार झेल रही दिल्ली के लिए एक राहत की बात ये है कि बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर की आबोहवा पहले से साफ हुई है. आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 285 दर्ज किया गया.

अभी और सताएगा कोहरा
पिछले दिनों दिल्ली में कोहरे का जबरदस्त कहर देखने को मिला. कोहरे की वजह से ट्रेनों और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. यहां तक कि फ्लाइट्स ने भी देरी से उड़ा भरी. अभी 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक पूरे एनसीआर पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. इसकी चेतावनी दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जारी कर दी गई है. नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में घना कोहरा अगले तीन दिनों तक छाया रहेगा. घना कोहरा दो दिन की बारिश के बाद बढ़ने वाला है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राजस्थान में कांग्रेस क्यों गर्म? विधानसभा घेराव की तैयारी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी हो सकते हैं शामिल
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटी में क्यों अचानक बीमार पड़े रहे हैं लोग? जानिए वजह
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
नेपाल में आधी रात कांपी धरती, बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
February 28, 2025 | by Deshvidesh News