‘असली ब्यूटी तो मैं हूं…’, रेखा और श्रीदेवी को जब इस टॉप एक्ट्रेस ने बताया था ‘प्लास्टिक ब्यूटी’, फिर खुद किया रेखा को कॉल और…
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों को खूब चर्चा में हैं. ममता 25 साल बाद भारत लौटी थीं और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले में पहुंचीं थी. यहां ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर का पद मिला था, जो विवाद के बाद उनसे छीन लिया गया. इसके बाद ममता कुलकर्णी ने रामदेव बाबा और बागा बागेश्वर पर भी हमला बोला था. यह पहली बार नहीं है, जब ममता कुलकर्णी इस तरह विवादों में छाई हुई हैं. अपने समय में बेहद खूबसूरत रहीं ममता कुलकर्णी ने कभी रेखा और श्रीदेवी की खूबसूरती पर विवादित बयान दिया था. ममता ने रेखा और बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी को लेकर कहा था यह दोनों कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी तो मैं हूं’. अब ममता ने अपने इस बयान पर चुप्पी तोड़ी है.
ममता का बॉलीवुड का करियर
ममता कुलकर्णी ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) के साथ काम किया है. फिल्म करण-अर्जुन उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक है. ममता गोविंदा के साथ भी काम कर चुकी हैं. वहीं, साल 2003 के बाद ममता ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था और विदेश में जा बसी थीं. ममता ने रेखा और श्रीदेवी की ब्यूटी पर दिए बयान पर सफाई देते हुए क्या कहा आइए जानते हैं. ममता ने इस बयान के बाद रेखा को कॉल किया था और सारी सच्चाई बताई थी.
बयान पर दी ममता ने सफाई
ममता ने उस दिन को याद कर बताया, ‘उस वक्त सिने ब्लिट्स नाम की मैगजीन छपा करती थी, एक पत्रकार थे, जिनकी एक एक्ट्रेस के साथ नहीं बनती थी और जब वह उस एक्ट्रेस से प्रत्यक्ष तौर पर नहीं बोल सके तो उन्होंने लिखा दिया कि ममता ने कहा कि रेखा एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं, जब मुझे यह पता चला तो मैंने तुरंत रेखा जी को कॉल किया और उन्हें बताया कि 5 दिन बाद सिने ब्लिट्स में मेरा इंटरव्यू आने वाला है, उसमें जो भी लिखा गया है, वो मैंने बिल्कुल भी नहीं कहा है, वो बयान मेरा नहीं है’.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन बन रहा आस्था की डुबकी का रिकॉर्ड, जानिए अब तक कितनों ने किया पुण्य स्नान
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
इंफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे कपल्स के लिए ‘संजीवनी’ से कम नहीं चूने का सेवन, डॉक्टर ने बताए अन्य फायदे
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी, 10 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स-फ्री, 25% के नए टैक्स स्लैब का ऐलान संभव
January 24, 2025 | by Deshvidesh News