प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रियों के नाम बता दें तो…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

प्रशांत किशोर (PK) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि यदि नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रियों के नाम और विभाग बता दें तो मैं उनके समर्थन में अपना पूरा अभियान वापस ले लूंगा. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं. नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे बिहार के मुखिया बने रह सकें.
इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम नहीं बता सकते. प्रशांत किशोर ने कहा कि, और अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं अपना पूरा आंदोलन वापस ले लूंगा और फिर से नीतीश कुमार के समर्थन में खड़ा हो जाऊंगा.
बिहार की कानून व्यवस्था पर भी प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, जब बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और अफसर राज है तो फिर सुचारू कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अपराधियों का सत्ता में बैठे लोगों से क्या रिश्ता है, यह सभी जानते हैं. जब बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और अफसर राज हो, तो आप सुचारू कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. जब मुख्यमंत्री मानसिक रूप से निर्णय लेने में और सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं, तो ऐसी घटनाएं स्वाभाविक हैं.
RELATED POSTS
View all