7वें फ्लोर से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर छात्र की मौत, पुलिस जांच में जुटी
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

नोएडा के सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टॉवर सोसाइटी में एलएलबी एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र अपने दोस्तों से मिलने के लिए फ्लैट पर गया था, जहां से वह 7वें फ्लोर से गिर गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक तापस गाजियाबाद का रहने वाला था और नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र था. जानकारी के मुताबिक, फ्लैट मे कुछ दोस्त मौजूद थे और सभी पार्टी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फ्लैट में मौजूद मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हादसा है या साजिश है.
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सुप्रीम टॉवर सोसाइटी में 7वें फ्लोर से गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान तापस के रूप में हुई, जो फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सभी एंगल से गहनता से जांच की जा रही है. परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बर्मिंघम से MBA, एयर इंडिया में… जानें कौन हैं SEBI के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र के लिए शरद पवार के कार्यों पर उठाए सवाल
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में स्नान करना क्यों माना जाता है सर्वश्रेष्ठ, यह है वजह
February 12, 2025 | by Deshvidesh News