Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Mauni Amavasya 2025: आज है मौनी अमावस्या, इस शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं महाकुंभ का अमृत स्नान, जानें यहां  

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Mauni Amavasya 2025: आज है मौनी अमावस्या, इस शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं महाकुंभ का अमृत स्नान, जानें यहां 

Mauni Amavasya 2025: माघ महीने में पड़ने वाली अमावस्या को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या आज 29 जनवरी, बुधवार के दिन पड़ रही है. मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखा जाता है. पूरा दिन जो भक्त मौन व्रत नहीं रख पाते वे मौनी अमावस्या की पूजा करके व्रत पारण जल्दी कर लेते हैं. मौनी अमावस्या को अत्यधिक महत्वपूर्ण अमावस्या माना जाता है. इसी दौरान महाकुंभ (Mahakumbh) होने से इस अमावस्या का महत्व और अधिक बढ़ गया है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर विशेष अमृत स्नान किया जाता है. अमृत स्नान करने को अत्यधिक शुभ माना जाता है. इस दिन लगाई गई आस्था की डुबकी मोक्ष का मार्ग मानी जाती है और कहते हैं इससे सभी पाप धुल जाते हैं. ऐसे में यहां जानिए मौनी अमावस्या के दिन किस-किस शुभ मुहूर्त में अमृत स्नान किया जा सकता है. 

अनिरुद्धाचार्य जी से प्रेमानंद जी महाराज ने कही यह बात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सलाह 

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का मुहूर्त | Amrit Snan Muhurt On Mauni Amavasya 

  • मौनी अमावस्या पर शाही स्नान या अमृत स्नान का पहला शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) ब्रह्म मुहूर्त है. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 25 मिनट से सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक है. 
  • ब्रह्म मुहूर्त के बाद स्नान का अगला शुभ मुहूर्त शिव वास योग है. इस योग का निर्माण सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर हो रहा है और इस योग का समापन शाम 6 बजकर 5 मिनट पर होगा. इसके साथ ही, सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 12 मिनट से रात 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. ऐसे में ब्रह्म मुहूर्त के बाद दिन में किसी भी समय अमृत स्नान किया जा सकता है. 

कुछ विशेष मुहूर्त भी बन रहे हैं 

  • दिन में अन्य 4 शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं जिनमें अमृत स्नान किया जा सकता है. पहला शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 20 मिनट से सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक है. 

  • दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजकर 44 मिनट से सुबह 10 बजकर 7 मिनट तक है. 
  • अमृत स्नान के लिए तीसरा शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. 
  • मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का चौथा मुहूर्त शाम 5 बजकर 2 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहने वाला है. माना जाता है कि अमृत स्नान करने पर पुण्य मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp