Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बजट में अब तक के बड़े ऐलान, जानें किसानों से लेकर छात्रों को क्या मिला 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

बजट में अब तक के बड़े ऐलान, जानें किसानों से लेकर छात्रों को क्या मिला
  1. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि अगले 6 सालों में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस किया जाएगा. कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन का जिक्र किया और कहा कि इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा.
  2. निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी. साथ ही बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा
  3. केंद्रीय वित्त मंत्री ने घोषणा की कि छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे. MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा
  4.  स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा. गारंटी फीस में भी कमी की जाएगी. खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी. 
  5. केंद्रीय वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि  23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद. IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.
  6. निर्मला सीतारमण ने एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर (AI) के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया है. साथ ही ऐलान किया कि मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.
  7. सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सुविधा मुहैया कराई जाए.
  8. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार की योजना भारतीय डाक विभाग को 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों के साथ एक बड़े लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलने की है
  9. मंत्री ने लगातार अपना आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय डाक को 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों के साथ एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में तब्दील किया जाएगा, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक बनेगा.
  10. ग्रामीण अर्थव्यवस्था के बारे में सीतारमण ने कहा कि केंद्र राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को ऋण परिचालन के लिए सहायता प्रदान करेगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all