आगरा में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, तेज रफ्तार बाइक और बुलेट में हुई जोरदार टक्कर
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

आगरा में तेज रफ्तार बुलेट और बाइक की आमने- सामने हुई भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पुलिस से उनकी जमकर तक़रार भी हुई. माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात अस्पताल में की गई. जानकारी के अनुसार ये हादसा थाना कागाराैल के जगनेर गहर्राकलां रोड पर देर रात हुआ. एक बुलेट और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. बुलेट पर दो लोग और स्पलेंडर बाइक पर चार लोग सवार थे. दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में आ रहे थे. हादसे के बाद बाइक सवार कई फुट ऊपर तक उछल गए.
सैंया के रहने वाले चार लोग भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) रिश्तेदार की शादी में शमिल होने के लिए गढ़मुक्खा गए थे. जबकि बुलेट पर करन और कन्हैया सवार थे, जो कागारौल के रहने वाले थे. हादसे में बाइक सवार चार लोगों और बुलेट सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. जिसका इलाज एस एन अस्पताल में चल रहा है.
घायल इंटर का छात्र
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फोन कर पुलिस को हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और एसएन मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. देर रात मृतकों के परिजन एसएन इमरजेंसी पहुंचे. मृतकों में चार मजदूर थे. घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इंटर का छात्र है. बाइक सवार मृतक फेरी लगाने का काम करते थे.
रिपोर्ट- नसीम अहमद
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
KBC 16: 1 करोड़ तक पहुंची 7वीं कक्षा की इशिता, पर नहीं दे पाई टाइटैनिक से जुड़े इस सवाल का जवाब, आपको पता है उत्तर?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
‘मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें…’, टैरिफ नीति पर साइन कर बोले ट्रंप
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
अगर बेटे ने IIT या NIT में एडमिशन ले लिया तो हर महीने…, पापा ने लिखा ऐसा एग्रीमेंट, इंटरनेट पर मच गया तहलका!
February 20, 2025 | by Deshvidesh News