‘मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें…’, टैरिफ नीति पर साइन कर बोले ट्रंप
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘टैरिफ बम’ फोड़ दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क बढ़ाने की योजना पर हस्ताक्षर कर दिये हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिरोध पैदा होने की आशंका बढ़ गई है. भारत पर भी इसका असर पड़ सकता है. टैरिफ नीति पर साइन करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है… ट्रंप ने अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन का भी जिक्र किया. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ बम का भारत पर भी असर पड़ना तय है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘भारत ऐसा देश है, जो दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. हां, कुछ छोटे देश हैं, जो असम में बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, लेकिन भारत जबरदस्त टैरिफ वसूलता है. मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें नहीं बेच सकी, क्योंकि भारत में टैक्स बहुत अधिक था, टैरिफ बहुत ज्यादा था. ऐसे में हार्ले डेविडसन को भारत में निर्माण करने के लिए मजबूर होना पड़ा.’
#WATCH | US President Donald Trump says, “…Traditionally, India is right at the top of the pack pretty much. There are a couple of smaller countries that are actually more but India charges tremendous tariffs. I remember when Harley Davidson couldn’t sell their motorbikes in… pic.twitter.com/7tZ1qjLvr0
— ANI (@ANI) February 13, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हार्ले डेविडसन ने टैरिफ का भुगतान करने से बचने के लिए भारत में एक कारखाना बनाया था. अब यही लोग हमारे साथ कर सकते हैं. वे टैक्स बचाने के लिए यहां एक फैक्ट्री, एक प्लांट या जो कुछ भी हो सकता है, उसका निर्माण कर सकते हैं. इसमें चिकित्सा क्षेत्र, कारों और चिप्स का निर्माण शामिल है.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नई टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किये, जिसके मुताबिक, अमेरिका अब अन्य देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे, जितना वो लगाते हैं. ट्रंप का कहना है कि व्यापार के मामले हमनें निष्पक्षता के साथ यह निर्णय लिया है कि हम पारस्परिक टैरिफ (reciprocal tariffs) लागू करेंगे, जिसका मतलब है कि जो भी देश अमेरिका से शुल्क वसूलते हैं, हम भी उन पर शुल्क लगाएंगे- न ज्यादा, न कम.’
ये भी पढ़ें :- ‘न ज्यादा, न कम’, PM मोदी से मुलाकात से पहले ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’, जानें भारत के लिए क्या कहा?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुरानी से पुरानी खांसी हो सकती है ठीक, अगर लौंग के साथ चबा ली ये चीज, जान लें खांसी का रामबाण इलाज
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
महाराष्ट्र सरकार ने धरावी रीडेवलपमेंट के पहले चरण को दी मंजूरी, सबसे पहले रेलवे की जमीन को किया जाएगा डेवलप
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025: हर लोगों की जुबान पर है महाकुंभ का यह वायरल गाना, मिलिए इसके लेखक राजेश पाण्डेय से
February 12, 2025 | by Deshvidesh News