मैगी वाली चाय का वीडियो वायरल, शख्स ने लिखा “जस्टिस फॉर मैगी”, खरीदकर कूडेदान में फेंक दी चाय
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Maggi Chai Viral Video: खाने के शौकीनों के लिए मैगी सिर्फ इंस्टेंट नूडल्स नहीं है. यह एक पूरा मूड है. चाहे अचानक भूख लगने पर झटपट बनने वाला कोई उपाय हो या शाम का बेहतरीन स्नैक्स, मैगी हमेशा काम आती है. लेकिन, अजीबोगरीब फ़ूड फ्यूजन के चलन की वजह से हमारी प्यारी मैगी भी इससे बच नहीं पाई है. पिछले कुछ महीनों में हमने कुछ वाकई अनोखे प्रयोग देखे हैं – गोलगप्पा मैगी, आम मैगी, बटरमिल्क मैगी, चॉकलेट मैगी और यह लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. लेकिन, सबसे नया क्या है? मैगी चाय. जी हां, आपने सही पढ़ा. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस अजीबोगरीब चीज को दिखाया गया है और खाने के शौकीन इसे देखकर हैरान रह गए हैं.
क्लिप की शुरुआत एक व्यक्ति द्वारा कुल्हड़ में चाय डालने से होती है. फिर, डिस्पोजेबल चम्मच का उपयोग करके, पकी हुई मैगी को आराम से चाय में डुबोया जाता है. एक बार नहीं, बल्कि दो बार. और अंत में, पूरी डिश को सीधे कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: कान में जमी गंदगी को चुटकियों में निकाल देगा ये घरेलू उपाय, कान का मैल आसानी से निकल आएगा बाहर
वीडियो के ऊपर लिखा गया: “जस्टिस फॉर मैगी”
नीचे पूरा वीडियो देखें:
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन बार देखा गया है. इस क्लिप पर मैगी और टी लवर्स की प्रतिक्रिया इस प्रकार है:
एक यूजर ने लिखा, “ये क्या देख लिया?”
एक अन्य ने कहा, “किस किस का न्याय करोगे दोनों ने ही बर्बरता कर दी.”
एक कमेंट में लिखा था, “क्या अपराधी को फोरन पकड़ा जाएगा.”
किसी ने पूछा, “भाई मैगी की हत्या करना जरूरी था क्या?”
“दिन खराब करने के लिए शुक्रिया” एक कमेंट लिखा हुआ था.
एक शख्स ने लिखा, “समझ नहीं आ रहा फाइट मैगी के लिए, या चाय के लिए.”
मैगी चाय के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में बताएं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भगदड़ के एक दिन बाद महाकुंभ में क्या-क्या हुआ? कितनी हुई सख्ती, क्या बदला; समझिए
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत के लिए सऊदी अरब को ही क्यों चुना, किसका क्या हित है
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
IIMCAA अवॉर्ड्स: अंशु गुप्ता, नीलेश मिसरा को एलुमनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड, सर्वप्रिया सांगवान बनीं जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News