फैन ने मांगी सेल्फी तो द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह बोलीं- डोसा खिला जाओ, सेल्फी ले जाओ
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में जज बनकर ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अर्चना पूरन सिंह केवल कॉमेडियन के तौर पर मशहूर नहीं हैं, वो बेहतरीन एक्टिंग भी करती हैं और लगभग हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों में दिख चुकी हैं. हाल में ही अर्चना पूरन सिंह अपनी फैमिली के साथ आउटिंग पर निकलीं तो मुंबई की कई जगहों पर उन्होंने डोसा खाया. अर्चना पूरन सिंह के साथ उनके पति परमीत सेठी, बेटे आर्यमान और आयुष्मान भी थे. फैमिली ने तय किया था कि वे मुंबई की सभी फेवरेट डोसा साइट्स पर जाकर डोसा खाएंगे और फिर तय करेंगे कि कहां का डोसा सबसे बेस्ट था. ऐसे में अर्चना पूरन सिंह के साथ अच्छे खासे मजेदार वाकए हुए.
मिर्ची डाली तो नेपाल का टिकट कटा देंगे
अपने यूट्यूब चैनल पर अर्चना पूरन सिंह ने बाकायदा इस आउटिंग का मजेदार वीडियो शेयर किया. इसमें आप देख सकते हैं कि अर्चना पूरन सिंह की फैमिली किस तरह मुंबई में जगह जगह डोसा खा रही है. अर्चना पूरन सिंह सबसे पहले मीठीबाई कॉलेज के बाहर लगे स्टॉल पर गई. यहां फैमिली ने मसाला डोसा और मिर्च पनीर डोसा खाया. खाने से पहले ही अर्चना पूरन सिंह ने कुक को वॉर्निंग दे डाली कि मसाला डोसा में मिर्च मत डालना वरना तुमको नेपाल का टिकट लेकर वापस भेज देंगे. इसके बाद ये फैमिली शिवसागर में डोसा खाने गई. इसके साथ ही अमर जूस कॉर्नर पर फैमिली ने स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक भी पिया.
सेल्फी के बदले फ्री डोसा नहीं
सबसे आखिर में अर्चना पूरन सिंह जुहू बीच पर गईं जहां का डोसा काफी मशहूर है. ये स्टॉल परमीत सेठी को बचपन से प्यारा है. यहां डोसा खाने के दौरान कई फैंस इकट्ठा हो गए. अर्चना पूरन सिंह ने कुक से कहा कि क्या सेल्फी के बदले वो उन्हें फ्री डोसा देगा. इस पर कुक ने साफ मना कर दिया. तब अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि क्या मेरी सेल्फी 100 रुपए से भी कम की है. इस पर कुक हंसने लगा. उसने कहा कि सेल्फी दे दीजिए लेकिन पैसा भी देना होगा. अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि चिंता मत करो हम तुम्हारा पैसा लेकर भाग नहीं जाएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
108 साल की उम्र में सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग शख्स का वीडियो हुआ वायरल, लोग हुए इमोशनल
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
Success Story: बचपन में पिता को खोया, मां को हुई गंभीर बीमारी, घरों में सफाई कर पूरी की पढ़ाई, आज हैं कांस्टेबल
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
गणतंत्र दिवस परेड 2025 में उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान
January 30, 2025 | by Deshvidesh News