Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

LIVE: डोनाल्‍ड ट्रंप ने ली शपथ, जानिए शपथ ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

LIVE: डोनाल्‍ड ट्रंप ने ली शपथ, जानिए शपथ ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्‍ड ट्रंप ने आज शपथ ग्रहण की. 35 शब्‍दों की शपथ के बाद ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्‍क कहे जाने वाले अमेरिका के लिए फैसले ले सकेंगे. हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद क्‍या करेंगे, यह सवाल न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के तमाम मुल्‍कों के जेहन में तैर रहा है. ट्रंप जिस तरह से काम करते हैं. उसका असर दुनिया के दूसरे मुल्‍कों पर पड़ना भी तय माना जा रहा है. ट्रंप के हालिया बयानों को लेकर भी यह देखने को मिल रहा है. नई ऊर्चा और उत्‍साह के साथ अमेरिका की सत्ता पर काबिज हुए हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें: 

ट्रंप को अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. 

Latest and Breaking News on NDTV

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ लेते ही उन्‍हें गन सेल्‍यूट दिया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

डोनाल्‍ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पूर्व जो बाइडेन से शिष्टाचार भेंट के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे. बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Latest and Breaking News on NDTV

विदेश मंत्री एस जयशंकर भी पहुंचे 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री, और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

पीएम मोदी का संदेश देंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र लेकर गए हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर पहुंचे. 

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिकी दिगगज भी पहुंचे शपथ में 

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी पहुंचे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल हुए. 

टिकटॉक के सीईओ भी दिखे

ट्रंप के शपथ समारोह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक भी पहुंचे. इसके साथ ही टिकटॉक के सीईओ शाउ जी च्यू (Shou Zi Chew) भी ट्रंप के शपथग्रहण में खासतौर पर मौजूद थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

 

RELATED POSTS

View all

view all