Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हर-हर महादेव, हर-हर गंगे…नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

हर-हर महादेव, हर-हर गंगे…नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

आस्था के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 63 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है. बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा मंगलवार को प्रयागराज पहुंची और उन्होंने संगम में स्नान किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर-हर महादेव, हर-हर गंगे.

बताते चलें कि मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इस तरह 13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में अभी तक 63.36 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है. प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र मांदड़ ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों के बारे में ‘पीटीआई -वीडियो’ को बताया, “महाशिवरात्रि को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. सभी शिवालयों में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की गई हैं.”

उन्होंने बताया, “सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने की तैयारी है. अभी तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं.”

सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 26 फरवरी को शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक गंगा और संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है. महाकुंभ में 73 देशों के राजनयिक और भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक समेत तमाम देशों के अतिथि यहां अमृत स्नान करने पहुंचे. यही नहीं, नेपाल से 50 लाख से अधिक लोग अब तक त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान कर चुके हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp