नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों… अशनीर ग्रोवर का सलमान खान पर निशाना!
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

पूर्व शॉर्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर बीते दिनों बिग बॉस 18 के एक वीकेंड का वार में पहुंचे थे, जो काफी चर्चा में रहा था. शो में होस्ट सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को सुपरस्टार के साथ बातचीत के उनके पुराने दावे के बारे में बताया, जब उन्होंने उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था, जिसके बाद अशनीर ने फिर सलमान से माफी भी मांगी थी और उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर बिजनेसमैन ने उनपर निशाना साधा है.
सामने आए वीडियो में अशनीर ग्रोवर बिग बॉस या सलमान खान का नाम लिए बिना कहते हैं कि वह शांति से शो में गए थे. क्लिप में वह कहते सुनाई देते हैं, अब तुम ड्रामा क्रिएट करने के लिए बोल दो मैं तो आपसे मिला नहीं. मैं तो आपका नाम भी नहीं जानता, अबे जानता नहीं तो बुलाया क्यों था. आगे वह कहते हैं कि सुपरस्टार उनसे मिले बिना उनकी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर नहीं बन सकते थे. अशनीर ने आगे कहा कि जब वह उक्त कंपनी चला रहे थे तो हर चीज उनके जरिए ही होती थी.
Ye Pit Kar Hi Manega !! Ashneer Grover reacts to his last meet with Salman Khan on Bigg Boss !!
byu/Your_Friendly_Panda inbollywoodmemes
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये अंदर बोलना था ना भाई.अन्य यूजर ने लिखा, यह उनके लिए मुश्किल होगा क्योंकि नेशनल टीवी पर किसी ने उनके नाजुक ईगो को कुचल दिया और अब वह इस तरह के बयान से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. एक बदमाश को एक बड़े बदमाश द्वारा धमकाते हुए देखना अच्छा है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बिग बॉस 18 के एपिसोड में सलमान ने अशनीर ग्रोवर से कहा था, मैंने तुम्हें मेरे बारे में बोलते हुए सुना है. तुमने कहा, हमने उसे इतने में साइन किया, इतने में साइन किया, और तुम्हारे सारे आंकड़े गलत थे. तो फिर, दोगलपन क्या है? अशनीर ने कहा, शायद पॉडकास्ट में, यह सही ढंग से नहीं आया. सलमान खान ने जवाब दिया, लेकिन जिस तरह से तुम अब बात कर रही हो, और मैंने तुम्हारा जो वीडियो देखा, उस समय तुम्हारा रवैया ऐसा नहीं था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Walking benefits : 1 घंटे की वॉक करके आप 1 महीने में कितना वजन कर सकते हैं कम, जानिए यहां
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
इन 5 लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं है इस हरे रंग के फल का सेवन
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
रोज 4 भीगे खजूर खाने के 5 जादुई फायदे, जान जाएंगे तो आज से ही करने लगेंगे सेवन
February 25, 2025 | by Deshvidesh News