Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

फिटकरी वाले पानी की भांप स्किन से जुड़ी इन परेशानियों कर सकती है छू मंतर… 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

फिटकरी वाले पानी की भांप स्किन से जुड़ी इन परेशानियों कर सकती है छू मंतर…

Fitkari pani bhap benefits : चेहरे पर भांप लेना स्किन के लिए कितना फायदेमंद है, हम सभी को पता है. इससे स्किन पोर्स में जमी गंदगी बाहर निकल आती है और चेहरे पर कसाव आता है, जिससे चेहरे की चमक बढ़ती है. भाप लेने से पिंपल और मुंहासों के दाग भी हल्के पड़ते हैं. वहीं, आप पानी में फिटकरी का एक टुकड़ा मिलाकर स्टीमिंग लेते हैं, तो इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं फिटकरी वाले पानी से भाप लेना आपकी त्वचा की सेहत को क्या-क्या फायदा पहुंचता है…

सूरज की रोशनी से विटामिन D लेने का सही समय क्या है और धूप में कितनी देर बैठना चाहिए

फिटकरी भाप लेने के फायदे – Benefits of taking alum steam

गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल निकल आते हैं

फिटकरी के पानी की भांप से त्वचा के ओपन पोर्स खुलते हैं, जिससे चेहरे पर जमी गंदगी और तेल बाहर निकल आते हैं. इससे मुंहासे और पिंपल्स की समस्या कम हो सकती है.

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम होता है

फिटकरी वाला पानी त्वचा पर होने वाले बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से राहत दिला सकते हैं. इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी कम हो सकते हैं.

त्वचा की रंगत साफ होता है

फिटकरी का पानी त्वचा की रंगत को साफ करने में मदद करता है, जिससे टैनिंग कम हो सकती है और त्वचा की चमक बढ़ सकती है. 

त्वचा पर ताजगी आती है

वहीं, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा थकी-थकी नजर आ रही है, तो फिर आप फिटकरी की भांप ले सकते हैं. इससे आपकी त्वचा पर ताजगी आ सकती है. 

कैसे करें फिटकरी पानी का इस्तेमाल – How to use alum water

यह पानी बनाने के लिए,1 पैन में थोड़ी सी फिटकरी डालकर उसे अच्छे से उबाल लीजिए. फिर उस पानी की भांप को 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लीजिए. इसके बाद चेहरे को धो लीजिए और मॉइश्चराइज अप्लाई कर लीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp