Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

आज क्या बनाऊं: महाशिवरात्रि पर भोले नाथ को चढ़ाएं ये खास भोग, नोट करें रेसिपी 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

आज क्या बनाऊं: महाशिवरात्रि पर भोले नाथ को चढ़ाएं ये खास भोग, नोट करें रेसिपी

Mahashivratri Date 2025: भारतीय कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन के महीने की मासिक शिवरात्रि को महा शिवरात्रि के रूप में जाना जाता है. इस साल महाशिवरात्रि (MahaShivratri 2025) का व्रत 26 फरवरी को रखा जाएगा. महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस दिन माता पार्वती और भोले नाथ शंकर की पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं. इस दिन बिल्व पत्र चढ़ाने का खास महत्व है. भगवान भोले नाथ को महाशिवरात्रि पर तरह-तरह के पकवान का भोग लगाया जाता है.

महाशिवरात्रि पूजन सामग्री- (Mahashivratri Pujan Samagri)

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, सफेद चंदन, सफेद फूल, मौसमी फल, गंगाजल, गाय के दूध से विधिपूर्वक पूजा का विधान है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. महाशिवरात्रि के दिन भगवान को भांग चढ़ाने का भी विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि भांग भगवान शिव को बेहद प्रिय है और महाशिवरात्रि के मौके पर भांग या भांग से बनी चीजों को का भोग लगाया जाता है. 

ये भी पढ़ें- काजू किशमिश और बादाम से भी ज्यादा पॉवरफुल है ये नट्स, इन 5 लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

महाशिवरात्रि स्पेशल ठंडाई रेसिपी- (Mahashivratri Special Thandai Recipe)

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को भोग में ठंडाई चढ़ा सकते हैं. इस रेसिपी को दूध, नट्स और मसालों के साथ तैयार किया जाता है. इसे बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं. और जब आप शिवजी को चढ़ाने के लिए बना रहे हैं तो इसमें आप भांग भी मिला सकते हैं. वैसे तो ठंडाई में दूध, सौंफ, काली मिर्च, दालचीनी , हरी इलायची, सूखे गुलाब की पंखुड़ियां, काजू, खसखस, बादाम , पिस्ता , तरबूज के बीज, केसर, नैचुरल चीनी, मिक्ड नट्स पाउडर, फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियां आदि की आवश्यकता होती है. लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप भोले नाथ को चढ़ाने के लिए ठंडाई बना रहे हैं तो भूलकर भी तुलसी की पत्ती या बीज का इस्तेमाल न करें. ठंडाई की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp