हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से काट डाले इतने सीन
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

हिमेश रेशमिया जल्द फिल्म बैडएस रवि कुमार में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर को भी हिमेश रेशमिया के फैंस का काफी प्यार मिला था. फिल्म के दमदार डायलॉग्स बहुत से लोगों को काफी पसंद आए हैं. बैडएस रवि कुमार इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से पास कर दिया गया है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने हिमेश रेशमिया की फिल्म पर अच्छी-खासी कैंची भी चलाई है.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक बैडएस रवि कुमार में बिकिनी सीन से लेकर कुछ संसेशन क्लोजअप सीन पर कैंची चलाई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को सेंशुअल तरीके से टच करने के सीन पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. बैडएस रवि कुमार में कुछ ज्यादा हिंसक सीन को भी हटाया गया है. इसके अलावा एक जगह गाली को भी म्यूट किया गया है. बताया जा रहा है कि बैडएस रवि कुमार में करीब 8 जगह कैंची चली है. सेंसर बोर्ड ने हिमेश रेशमिया की इस फिल्म को UA 16+ सर्टिफिकेट दिया है.
इस फिल्म की लंबाई 141.44 मिनट है. यानी फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 21 मिनट 44 सेकेंड है. आपको बता दें कि बैडएस रवि कुमार हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभुदेवा, जॉनी लीवर, कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बैडएस रवि कुमार को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और कीथ गोम्स ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस महीने की धूप से मिलती है सबसे ज्यादा Vitamin D, आप भी लीजिए जान
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
Today Current Affairs: क्या है आज की जरूरी घटनाएं, करेंट अफेयर्स से रहे फुल अपडेट
March 1, 2025 | by Deshvidesh News