‘…तो मेरा नाम बदल देना’, भारत को लेकर दावे पर घिरे बड़बोले पाक PM शहबाज ; मामला जान हंस पड़ेंगे आप
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने बड़बोलेपन से अपने लिए मुसीबत पैदा कर लेते हैं. अभी हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए ऐसी बातें कहीं, जिनसे लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. रैली में संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना. इस बात पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही साथ लोग उन्हें नए नाम भी सुझा रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान विकास के मामले में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो “मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है.” उन्होंने रैली में लोगों से कहा एक दिन ऐसा भी आएगा, जब हम भारत से काफी आगे होंगे.
देखें वीडियो
?? If I don’t defeat India, my name is not Shehbaz Sharif.
We will defeat regional competitors like India in economic development.”
— Pakistan’s Prime Minister
? Ek din isko heart attack aa jayega jitna panic hokar bolta hai. ???? pic.twitter.com/IN0Cy2EQbm
— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) February 23, 2025
शहबाज शरीफ हमेशा भीड़ में आक्रमक हो जाते हैं, उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर हम भारत को पीछे नहीं छोड़ते हैं, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है. हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे निकल जाएंगे.”
पूरे जोश में थे शहबाज
लोगों को आश्वस्त करते हुए पीएम शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, शरीफ ने कहा, “हम पाकिस्तान में स्थिति में सुधार सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करेंगे. ईश्वर ने हमेशा पाकिस्तान को आशीर्वाद दिया है.”
शहबाज शरीफ ने आगे कहा, कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान कर्ज पर निर्भर रहने के बजाय आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. शहबाज शरीफ ने देश में हाल ही में मुद्रास्फीति में आई कमी की ओर भी इशारा किया और दावा किया, कि जब उनकी सरकार ने कार्यभार संभाला था, तब देश में मुद्रास्फीति 40 प्रतिशत थी जो आज घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गई है. इस बीच, शहबाज शरीफ की टिप्पणी ने पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने उनके बयान को मजेदार बताया है, जबकि कई यूजर्स ने शहबाज शरीफ को नये नाम भी सुझाए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पैपराजी ने उदित नारायण को छेड़ा, बोले- सर एक किस हो जाए, ये था सिंगर का रिएक्शन
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Gardening Tips for Mogra: मोगरे के पौधे में फूल आना हो गया है कम, घर में बेकार पड़ी इस चीज को डालें
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: बचपन से ऑटिज्म से जूझ रहे बिल गेट्स, खुद बताया कैसे डिसऑर्डर को बनाया सक्सेस मंत्रा
February 4, 2025 | by Deshvidesh News