Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ट्रंप-मोदी मुलाकात: तेल-गैस, ‘TRUST’ और AI… क्या हुई डील, जानिए PM मोदी ने ट्रंप के सामने क्या-क्या बताया 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

ट्रंप-मोदी मुलाकात: तेल-गैस, ‘TRUST’ और AI… क्या हुई डील, जानिए PM मोदी ने ट्रंप के सामने क्या-क्या बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सालों बाद पहली मुलाकात हुई तो वही पुरानी बात नजर आई. गर्मजोशी, उत्साह, दोस्ती और एक-दूसरे का सम्मान दिखाते हुए दोनों नेताओं ने दिल खोलकर बात की. ऐसा लग रहा था कि वर्षों पुराने दो दोस्त मिल रहे हैं और किसी भी कीमत पर अपनी दोस्ती को और बुलंदी पर ले जाना चाहते हों. हालांकि, दोनों अपने देश के हित के लिए भी खड़े दिखाई दिए. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को MIGA का मतलब समझाया.

  • मेरे शानदार स्वागत और सत्कार के लिए आभार
  • ट्रंप के आने से भारत और अमेरिका के संबंध और जीवंत हुए हैं. 
  • अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो MAGA से परिचित हैं
  • भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047  की तरफ अग्रसर हैं 
  • विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानी MIGA है.

भारत और अमेरिका जब साथ काम करते हैं, तो MAGA+MIGA बन जाता है- मेगा पार्टनरशिप फॉर प्रॉस्पैरिटी. यही हमारे लक्ष्यों को स्कोप और स्केल देता है. 

आपसी व्यापार

  • आज हमने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुने से अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. 

  • हमारी टीमें एक पारस्परिक लाभकारी ट्रेड एग्रिमेंट को जल्द संपन्न करने पर काम करेंगी 
  • भारत ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में हम तेल और गैस ट्रेड को बल देंगे 
  • ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश भी बढ़ेगा.
  • न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र में स्मॉल मॉड्यूलर के लिए सहयोग.

डिफेंस पर क्या

  • डिफेंस की तैयारी में अमेरिका का अहम रोल. जॉइंट डिवेलपमेंट और जॉइंट प्रॉडक्शन और ट्रांसफर और टेक्नॉलजी की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ेंगे.
  • आनेवाले समय में नई टेक्नॉलजी और इक्विमेंट हमारी क्षमता बढ़ाएंगे. 
  • ऑटोनोमस सिस्टम्स इंडस्ट्री अलायंस लॉन्च करने करने का फैसला. 
  • अगले दशक के लिए डिफेंस कॉपरेशन फ्रेमवर्क बनाया जाएगा. 
  • डिफेंस रिपेयर और मेंटेनेस भी इसके मुख्य भाग हेंगे. 

21 सदी के लिए 

  • टेक्नॉलजी क्षेत्र में करीबी सहयोग पूरी मानवता को नई शक्ति देगा.
  • भारत और अमेरिका AI, सेमीकंडक्टर, बॉयोटेक्नॉलजी, क्वांटम में मिलकर काम करेंगे
  • TRUST (ट्रांसफॉर्मिंग रिलेशनशिप यूटिलाइजिंग स्ट्रैजिक टेक्नॉलजी) पर सहमती बनी है. 
  • इसके लिए तहत क्रिटिकिल मिनिरल, अडवांस्ड मटीरियल और फॉर्मास्युटिल की मजबूत सप्लाई चेन बनेगी. 
  • लीथियम और रेयर अर्थ जैसे स्ट्रैजिक मिनिरल के लिए रिकवरी और प्रोसेसिंक इनिशिएटिव

स्पेस

  • इसरो और नासा के सहयोग से बना निसार सैटलाइट जल्द ही भारतीय लॉन्च वीइकल से अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा
  • भारत और अमेरिका की साझेदार लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों तथा व्यवस्थाओं को सशक्त बनाती है. 
  • इंडो पैसिफिक और शांति और स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे. 
  • क्वाड की विशेष भूमिका रहेगी. भारत में क्वॉड समिट मे पार्टनर देशों और नए देशों के साथ सहयोग बढ़ाएंगे. 
  • आईमेक और आई2यू2 के तहत इकॉनमिक कॉरिडोर और कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्च पर काम करेंगे. 

आतंकवाद 

  • आतंकवाद पर भारत और अमेरिका दृढ़ता से साथ खड़े रहे हैं. 
  • सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई 
  • मैं राष्ट्रपति जी का आभारी हूं कि 2008 के जिसने भारत में नरसंहार किया था, उस मुजरिम को भारत के हवाले करने का निर्णय किया गया है. भारत की अदालतें उचित कार्रवाई करेंगी. 

अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे संबंधों की महत्वपूर्ण कड़ी है. पीपल कनेक्ट बढ़ाने के लिए जल्द ही लॉस ऐंजिलिस और बॉस्टन में नए काउंसलेट खोलेंगे. 

  • अमेरिकी की यूनिवर्सिटी और शिक्षा संस्थान ऑफशोर कैंपस खोलने के लिए न्योता
  • राष्ट्रपति ट्रंप आपकी मित्रता और भारत के लिए दृढ प्रतिबद्धता के लिए आभार

भारत के लोग 2020 की आपकी यात्रा को आज भी याद करते हैं. और उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर उनके पास आएंगे. मैं भारत आने के लिए आपको आमंत्रित करता हू्ं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp