Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अब पेरेंट्स के हाथ में बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट का कंट्रोल, जानें नए ‘टीन अकाउंट्स’ फीचर की खासियत 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

अब पेरेंट्स के हाथ में बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट का कंट्रोल, जानें नए ‘टीन अकाउंट्स’ फीचर की खासियत

अगर आपके घर में भी कोई टीनेजर (Teenager) इंस्टाग्रा यूज़ करता है, तो अब आप उसकी एक्टिविटी पर नज़र रख सकेंगे.फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया कंपनियों की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में ‘Instagram Teen Accounts’ फीचर के विस्तार की घोषणा की है. 

क्या है नया फीचर?  

मेटा का यह नया फीचर टीनेजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने और माता-पिता को ज्यादा कंट्रोल देने के लिए लाया गया है.इ सके तहत किए गए नए बदलाव इस प्रकार हैं…  

  • अनवानटेड  बातचीत (Unwanted Interactions) को रोका जाएगा. 
  • किशोरों के लिए प्राइवेसी सेटिंग (Privacy Settings) और सख्त की जाएंगी. 
  • गलत उम्र बताने पर अब एज वेरिफिकेशन (Age Verification) की जरूरत होगी. 
  • माता-पिता अब अपने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर रख पाएंगे. 

पेरेंट्स क्या-क्या कर पाएंगे कंट्रोल?  

  • नए फीचर के तहत पेरेंट्स को कुछ खास ऑप्शन मिलेंगे, जिससे वे अपने बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को बेहतर बना सकेंगे:  
  • अकाउंट से नए जुड़े लोगों की निगरानी रख पाएंगे यानी बच्चा किससे जुड़ रहा है, इसकी जानकारी मिलेगी. 
  • स्क्रीन टाइम लिमिट सेट कर पाएंगे. दिनभर इंस्टाग्राम पर कितना समय बिताया जा रहा है, इसे सीमित कर सकते हैं. 
  • एप ब्लॉक फीचर  का भी ऑप्शन मिलेगा.यानी पेरेंट्स किसी खास समय पर बच्चे को इंस्टाग्राम एक्सेस करने से रोक सकते हैं. 

यह अपडेट क्यों जरूरी ?  

हाल ही में भारत सरकार ने डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) कानून का मसौदा जारी किया था, जिसमें नाबालिगों के सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए पेरेंट्स की अनुमति जरूरी करने की बात कही गई थी.मेटा ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम पर सेफ्टी फीचर्स को मजबूत किया है. 

आजकल टीनेजर्स सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं, जिससे वे साइबरबुलिंग (Cyberbullying), हानिकारक कंटेंट (Harmful Content) और प्राइवेसी से जुड़े रिस्क के शिकार हो सकते हैं. इस पर पेरेंट्स, टीचर्स और सरकार सभी चिंतित थे. 

मेटा का क्या कहना है?  

इंस्टाग्राम की पब्लिक पॉलिसी इंडिया डायरेक्टर नताशा जोग ने कहा,  “हम भारत में इंस्टाग्राम टीन अकाउंट फीचर को और मजबूत कर रहे हैं, जिससे किशोरों को सुरक्षित माहौल मिले और माता-पिता को ज्यादा कंट्रोल मिले.”  

इंस्टाग्राम का यह नया अपडेट किशोरों को सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव देने के लिए लाया गया है. अगर आपके घर में कोई टीनेजर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता है, तो अब आप उनकी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं और अनावश्यक चीजों से उन्हें बचा सकते हैं. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp