सफेद बालों को काला कैसे करें? यहां है बालों को काला करने का नेचुरल तरीका, 5 मिनट में हो जाएगा कमाल, जड़ से काले होंगे सफेद बाल
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

Instant Black Hair Naturally : आजकल के मॉडर्न टाइम में बालों का सफेद (White Hair) होना एक नॉर्मल प्रॉब्लम बन चुकी है. अक्सर लोग इससे निपटने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स, हेयर कलर (Hair Colour) और केमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस समस्या का समाधान नैचुरल तरीके से भी हो सकता है?
Safed Baal Kala Kaise Karen: आज हम एक ऐसे उपाय (Grey Hair Remedies) के बारे में जानेंगे, जो आपके बालों को बिना किसी हानिकारक केमिकल्स के फिर से जेट ब्लैक (Black Hair) बना सकता है. इस खास रेमेडी (Remedy) के लिए आपको बस कुछ सामान्य और नैचुरल सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी, जिनका इस्तेमाल आप आसानी से घर पर कर सकते हैं.
बालों को तुरंत काला करने के तरीके (Instant Black Hair Naturally in 5 Minute)
सामान की लिस्ट
1. कलौंजी (Black Seeds) – यह आपके बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. कलौंजी बालों की सफेदी को रोकने के लिए जाना जाता है और यह बालों को काला करने में मदद करता है.
2. मेहंदी (Henna) – मेहंदी बालों को शाइन देने और उन्हें काला करने का नैचुरल तरीका है.
3. एलोवेरा जेल – यह आपके बालों को नरम और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है.
4. आपका पसंदीदा शैंपू – किसी भी शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

How To Get Black Hair Naturally: बस 1 बार आजमा लीजिए सफ़ेद बाल होंगे जड़ से काले
कैसे तैयार करें?
1. कलौंजी को भूनना – सबसे पहले, एक लोहे की कढ़ाई में दो बड़े चम्मच कलौंजी डालें और उसे हल्की आंच पर अच्छे से भूनें. जब तक इसमें से खुशबू न आने लगे, तब तक इसे भूनते रहें. कलौंजी में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों की सफेदी को रोकने और उन्हें नेचुरल काले रंग में बदलने में मदद करते हैं.
2. मेहंदी – इसके बाद, जब कलौंजी अच्छे से भुन जाए, तो गैस बंद कर दें अब गर्म कड़ाही में ही थोड़ी सी मेहंदी डालें और हल्के से भून लें. मेहंदी का हल्का सा जलना इसे काले रंग में बदलने की प्रोसेस को तेज करता है.
Also Watch: Guillain-Barre Syndrome in Hindi: क्या है GBS? एक्सपर्ट ने बताए लक्षण, कारण, बचाव, इलाज | Explainer
3. पाउडर तैयार करना – अब कलौंजी को ग्राइंडर में डालकर अच्छे से पीस लें ताकि यह पाउडर बन जाए. इस पाउडर को आप एक महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं.
4. एलोवेरा और शैंपू का मिश्रण – अब इस पाउडर और मेहंदी में एलोवेरा जेल और शैंपू डालकर अच्छे से मिला लें. यह पेस्ट आपके बालों के लिए एक परफेक्ट हेयर पैक बनेगा. एलोवेरा आपके बालों को नर्म बनाएगा और शैंपू से बाल साफ हो जाएंगे.
5. बालों में लगाना – इस पेस्ट को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं. ध्यान रखें कि यह पेस्ट आपके सफेद बालों पर अच्छी तरह से लगे. 15-20 मिनट तक इसे बालों में छोड़ दें.
6. पानी से धोना – 15-20 मिनट के बाद, बालों को अच्छे से धो लें. जैसे ही आप बालों को धोते हैं, आपको तुरंत काले रंग का फर्क महसूस होगा.
रिजल्ट – इस उपाय को 15-20 मिनट में किया जा सकता है और इसका रिजल्ट आपको तुरंत दिखाई देगा. इस प्रोसेस में कोई भी झंझट नहीं है और सबसे अच्छी बात यह है कि आपके बालों पर कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं लगाया गया है. सफेद बालों पर यह नेचुरल रेमेडी जेट ब्लैक रंग लाने में मदद करेगी, जिससे आप फिर से अपने बालों पर गर्व महसूस कर सकेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुनर्जन्म पर होगी सलमान खान की अगली फिल्म ? बजट इतना कि 4 बार बन जाएगी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
किडनी खराब होने पर शरीर देता है ये 8 साइलेंट साइन, क्या आप जाते हैं?
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
नया Income Tax बिल सोमवार को हो सकता है पेश, 10 बड़े बदलाव की उम्मीद, आपको क्या होगा फायदा?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News