नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की सहेली के साथ कर दी ऐसी हरकत, देख उड़ गए सबके होश
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

Wedding Called Off After Groom Garlands Bride’s Best Friend: एक शादी (wedding) समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब दूल्हे (groom) ने गलती से अपनी दुल्हन (bride) की जगह उसकी सबसे करीबी सहेली को वरमाला पहना दी. मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का बताया जा रहा है, जहां 26 वर्षीय दूल्हा रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) नशे की हालत में शादी में पहुंचा और यह हादसा हो गया. नाराज होकर 21 वर्षीय दुल्हन राधा देवी (Radha Devi) ने तुरंत उसे थप्पड़ जड़ दिया और शादी तोड़ दी.
दूल्हा नशे में धुत्त, देर से पहुंची बारात (bride slaps groom during garland ceremony)
जानकारी के मुताबिक, दूल्हा अपनी बारात के साथ काफी देर से विवाह स्थल पर पहुंचा. पहले से ही शादी में देरी से खफा दुल्हन और उसके परिवार वालों को तब और झटका लगा जब उन्हें पता चला कि दूल्हे ने शराब पी रखी थी. एफआईआर के अनुसार, दूल्हे के परिवार ने शादी के दिन अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी. दुल्हन के पिता ने बताया कि शादी से पहले ही उन्होंने ₹2.5 लाख दिए थे और शादी की सुबह और 2 लाख रुपये दिए, लेकिन फिर भी दूल्हे के परिवार की मांगें खत्म नहीं हुईं.

वरमाला की रस्म बनी हंगामे की वजह (Bride slaps groom)
जब शादी की मुख्य रस्म वरमाला का समय आया, तब दूल्हे की हरकतों ने सबको चौंका दिया. नशे में धुत्त रविंद्र ने अपनी दुल्हन राधा की बजाय उसकी सहेली को वरमाला पहना दी. यह देखकर राधा गुस्से में आ गई और तुरंत दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद शादी वहीं पर रोक दी गई.
दोनों परिवारों के बीच मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति (uttar pradesh wedding)
जैसे ही शादी कैंसिल हुई, दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं. शादी का मंडप देखते ही देखते अखाड़ा बन गया. मामला बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया. उनके खिलाफ दुल्हन के परिवार का अपमान करने और शादी में हंगामा करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, दहेज मांगने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की गई है.
शराब की वजह से बिगड़ा मामला, एक गिरफ्तार (Wedding Drama)
जानकारी के अनुसार, दूल्हे के दोस्तों ने अवैध शराब खरीदी थी और उसे पीने के लिए दी थी. पुलिस ने शराब बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जहां लोग दुल्हन के फैसले की सराहना कर रहे हैं और दहेज मांगने वाले परिवारों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: 5 मिनट से भी कम समय में बनकर तैयार होगी ये रेसिपी, लंचबॉक्स के लिए है बिल्कुल परफेक्ट
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ 2025 में पहुंचे रशिया से आए 7 फुट लंबे ‘मस्कुलर बाबा’, वायरल तस्वीर से मचा हंगामा
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
बालवीर एक्टर देव जोशी ने रचाई शादी, महाशिवरात्रि पर दिखाई शादी के बाद पहले दिन की झलक
February 27, 2025 | by Deshvidesh News