कभी सुपरस्टार्स के साथ बैकग्राउंड में किया डांस, 75 रुपए पहली कमाई, आज है बॉलीवुड की जान, नेट वर्थ 2900 करोड़…पहचाना क्या?
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

14 साल की उम्र में इस एक्टर ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा. ताज होटल में अपने पहले शो में उन्हें महज 75 रुपये की कमाई हुई. पहली फिल्म में इन्हें नोटिस नहीं किया गया, लेकिन 1989 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ने उन्हें सफलता का स्वाद चखाया और फिर स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. आज वह एक बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देते हैं, करोड़ों कमाते हैं. जी हां, हम किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की बात कर रहे हैं.
दिसंबर, 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे सलमान मशहरू स्क्रीनप्ले राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा के बेटे हैं. उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल और मुंबई के सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल में पढ़ाई की, जहां उनके भाई अरबाज और सोहेल ने भी पढ़ाई की. बाद में उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की.
ऐसे हुई शुरुआत
सलमान ने 1988 की फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया से सफलता मिली, जो उनके शानदार करियर की शुरुआत थी. मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान, उनकी शुरुआती पेमेंट 31,000 रुपये थी. हालांकि फिल्म निर्माताओं ने बाद में उनका पेमेंट 71-75,000 रुपये तक बढ़ा दिया. 100 से ज्यादा फिल्मों के साथ, सलमान ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए रखी. हम आपके हैं कौन..! करण अर्जुन, हम साथ-साथ हैं, दबंग, बजरंगी भाईजान और टाइगर ज़िंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से स्टारडम हासिल किया.
सलमान खान की नेटवर्थ
सलमान खान की कुल संपत्ति रिपोर्ट के अनुसार 2,900 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. अभिनेता कथित तौर पर हर प्रोजेक्ट लगभग 100 करोड़ रुपये की मोटी फीस लेते हैं. साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. उन्होंने 2011 में SKBH प्रोडक्शंस भी लॉन्च किया, जिसमें फिल्म निर्माण से होने वाला मुनाफा उनकी चैरिटी, बीइंग ह्यूमन को जाता है. उनके पास कई ब्रांड हैं, जिनमें बीइंग ह्यूमन (कपड़ों का ब्रांड, 2013) शामिल है, साथ ही बीइंग स्ट्रॉन्ग (फिटनेस उपकरण लाइन, 2020) जिसकी भारत भर में 300 से अधिक जिम शाखाएं हैं.
ये हैं प्रोपर्टीज
इसके अलावा मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 100-150 करोड़ रुपये का ट्रिपल अपार्टमेंट, पनवेल में 150 एकड़ का फार्म हाउस, अर्पिता फार्म्स, मुंबई के गोराई में 100 करोड़ रुपये का बीच हाउस, दुबई के बुर्ज पैसिफिक टावर्स में एक अपार्टमेंट और ऑडी, मर्सिडीज और पोर्श मॉडल सहित लग्जरी कार कलेक्शन शामिल हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Explainer: क्या ट्रंप टैरिफ के दबाव में मैक्सिको, कनाडा लाइन पर आए, जानें पूरा मामला
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
घर पर ताजा एलोवेरा जेल बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका, मिनटों में होगा रेडी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
पुरानी Silk साड़ियों को इन 5 तरीके से कर सकते हैं रियूज, यहां जानिए Saree Hacks
January 20, 2025 | by Deshvidesh News