पैपराजी ने उदित नारायण को छेड़ा, बोले- सर एक किस हो जाए, ये था सिंगर का रिएक्शन
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण फिलहाल एक कंट्रोवर्शियल वीडियो के चलते खबरों में हैं. सोशल मीडिया पर महिला फैन को किस करते हुए उनके कई वीडियो वायरल हुए इसके बाद लोगों ने उन्हें खूब क्रिटिसाइज किया. हालांकि उदित नारायण ने इस मामले में अपनी सफाई पेश कर किनारे हो गए. वे रोशन परिवार की सक्सेस पार्टी में मेहमानों में शामिल थे. पार्टी में शामिल होने के दौरान उन्होंने खुशी-खुशी पैपराजी के लिए पोज दिए.
अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पैपराजी उन्हें किस विवाद पर छेड़ते दिखाई दे रहे हैं. रेडिट पर आए एक वीडियो में उदित नारायण को अकेले चलते हुए पैपराजी के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. कैमरे क्लिक-क्लिक करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान है. अब पैपराजी तो पैपराजी ही हैं एक फोटोग्राफर ने पूछा ‘पापा कैसे हैं’. उन्होंने गाया ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…’ और चले गए. जैसे ही वे बाहर निकलने वाले होते हैं पैप में से एक कहता है ‘सर, एक किस हो जाए’. उदित नारायण बिना कुछ कहे चले जाते हैं.
Paps got no chill says “Ek Kiss Hojaye” to Udit Narayan !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip
रेडिट पर कई यूजर्स ने वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए और सिंगर के साथ-साथ पैप्स का भी मजाक उड़ाया है. वीडियो पर एक कमेंट में लिखा है, “जब तक उदित पैप को पकड़कर उसकी इच्छा पूरी नहीं कर देता, तब तक सब कुछ मजेदार और मजेदार है.” एक ने लिखा, “एक ठेठ ट्रेड अंकल जो सोचता है कि वह अभी भी उसमें है!! अपने ईगो के साथ!!” कई लोगों ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को भी हवा दी.
इससे पहले एचटी के साथ एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने विवाद पर अपने विचार शेयर किए थे. उन्होंने कहा, “कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज़ को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे पास बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं. लेकिन फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है…ये सब दीवानगी होती है.” उन्होंने यह भी कहा कि वह दशकों से इंडस्ट्री में हैं और उनकी इमेज किसी ऐसे व्यक्ति की नहीं है जो फैन को जबरदस्ती किस कर ले.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और भोग रेसिपी
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Assembly Session 2025 : सदन में आज CAG की 14 रिपोर्ट्स पेश करेगी बीजेपी, जानें अपडेट्स
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
ये सस्ते फूड आपके शरीर में फूंक देंगे जान, यहां जानिए उनके नाम
February 18, 2025 | by Deshvidesh News